Azamgarh :घर में चोरी करने वाले चोरी के समान के साथ दो बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में
घर में चोरी करने वाले चोरी के समान के साथ दो बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आवेदक हीरालाल यादव पुत्र लखेदू यादव ग्राम शिवरामपुर थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा बावत दिनांक 23.08.2025 को रात्रि मे अज्ञात चोरो द्वारा वादी के घर मे घुसकर घर मे रखा दो मोबाइल फोन,एक चैन तथा एक पायल चुरा ले जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 192/2025 धारा 305 भा0न्या0सं0 बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिश दी जा रही है। जिसके फलस्वरूप
आज बुधवार को उ0नि0 दशरथ उपाध्याय मय हमराह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित 02 बाल अपचारी को चोरी के सामान 600 रुपया, 500 रुपया ,02 अदद मोबाइल ,01 अदद चैन पीली धातू व एक जोड़ा सफेद के साथ 08.05 बजे पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।