Azamgarh :गैर-इरादत्तन हत्या के 02 आरोपी गिरफ्तार
गैर-इरादत्तन हत्या के 02 आरोपी गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वादिनी श्रीमती सुनीता देवी ग्राम चकचरहा (खुटौली) थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा लिखित सूचना दिया गया कि दिनांक 24.08.2025 को समय करीब 5 बजे शाम को रास्ते को लेकर विवाद मेरे विपक्षी दलसिंगार पुत्र दूधनाथ यादव, पुनीता यादव पत्नी दलसिंगार यादव, विनोद यादव पुत्र रामफेर यादव व प्रमोद यादव पुत्र रामफेर यादव निवासीगण चक चरहा (खुटौली) थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ मुझे गाली गलौज देने लगे, मैंने मना किया तो उपरोक्त लोग मुझे व मेरी पुत्री को मारने पीटने लगे शोरगुल सुनकर मेरी भतीजी अंशिका पुत्री हरिराम मुझे बचाने आयी तो उपरोक्त लोग उसे भी मारने पीटने लगे और जान से मारने की धमकी दिये । मारपीट में आवेदिका की पुत्री कंचना मौके पर बेहोश हो गयी थी जिसके सिर में काफी गम्भीर चोटें आई हैं । जब आस पास के लोग आये तो उपरोक्त लोगों द्वारा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 408/25 धारा 115(2),351(3),352/110 बीएनएस व 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)5क एसटी/एससी एक्ट बनाम 1. दलसिंगार यादव पुत्र दुधनाथ, 2. पुनीता यादव पत्नी दलसिंगार 3. विनोद यादव 4. प्रमोद यादव पुत्रगण रामफेर यादव निवासीगण चकचरहा (खुटौली) थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ पंजीकृत होकर विवेचना श्रीमान् क्षेत्राधिकारी फूलपुर आजमगढ़ द्वारा सम्पादित की जा रही है। दौरान विवेचना बरामदगी एवं साक्ष्य संकलन से मुकदमा उपरोक्त में धारा 110 बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी है ।
आज बुधवार को उ0नि0 उमाशंकर यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1. दलसिंगार यादव पुत्र दूधनाथ यादव उम्र करीब 35 वर्ष 2. विनोद यादव पुत्र रामफेर यादव निवासीगण ग्राम चकचरहा थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 22 वर्ष को दुर्वाषा से नियाऊज रास्ते में चकचरहाँ गाँव को जाने वाले रास्ते के पास मुख्य मार्ग से समय करीब 11.05 बजे हिरासत पुलिस में नियमानुसार लिया गया व न्यायिक अभिरक्षा जिला कारागार भेजा जा रहा है ।