Azamgarh :शिक्षक स्व.श्री धर्मदेव सिंह की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर 45 लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान
शिक्षक स्व.श्री धर्मदेव सिंह की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर 45 लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट (निफा) और नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) आज़मगढ़ द्वारा शिक्षक स्व.श्री धर्मदेव सिंह की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर आज जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 45 लोगों ने रक्तदान किया। सर्वप्रथम उपस्थित सभी लोगों ने स्व.श्री धर्मदेव सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा पुष्पांजलि अर्पित की। तत्पश्चात रक्तदान शिविर का शुभारंभ मण्डलीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ. ओ.पी. सिंह और श्री रामानंद सरस्वती पुस्तकालय जोकहरा की निदेशिका हिना देसाई ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर शिविर के को-ऑर्डिनेटर डॉ.डी.डी. सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है। धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं और रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है। फिर भी बहुत सारे लोग है, जिनको अभी भी रक्तदान करने से डर लगता है। इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम उन्हें जागरूक करें। हम लोगों की यह भावना जन-जन तक पहुंचनी चाहिए कि रक्तदान महादान है, इससे लाखों लोगों की जिंदगी बच सकती है।
इस बार के शिविर के बारे में डॉ. सिंह ने कहा कि यह रक्तदान शिविर पूज्य पिताजी की पुण्यतिथि के अवसर पर लगाया गया है। पिताजी की इच्छा थी कि कोई भी मरीज खून के अभाव में न दम तोड़ दे। इसीलिए उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिससे समाज के कुछ लोगों की मदद हो सकेगी।
निफा अध्यक्ष डॉ. अजीम अहमद ने कहा कि हर तीन माह में एक बार रक्तदान करना चाहिए। इससे आपके शरीर में आयरन की मात्रा ठीक बनी रहती है, जिसके कारण दिल संबंधी बीमारियां नहीं होती है। अगर आप रक्तदान करेंगे तो आपके शरीर में खून के नए कण बनेंगे, जिससे आपका स्वास्थ्य सही रहेगा। रक्तदान करने से ब्लड प्रेशर सामान्य और कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम रहता है। नियमित रुप से रक्तदान करने से कैलोरी और फैट जल्दी बर्न होता है, जिससे मोटापा भी नहीं होता। नीमा अध्यक्ष डॉ. मनीष राय ने कहा कि रक्तदान मानवता की सेवा के लिए किया गया प्रमुख कार्य है। रक्तदान करने से हमारा स्वास्थ्य बेहतर होता है, साथ ही किसी मरीज की जान बचाने से सुकून मिलता है। नीमा कोषाध्यक्ष डॉ. मनीष चौबे ने इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताया और कहा कि भविष्य में भी हमारा संगठन इस तरह के आयोजन करता रहेगा। पूर्व अध्यक्ष डॉ. वी.एस. सिंह ने कहा कि मानवता का यह कार्य जनपदवासियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। रक्तदान शिविर में निफा और नीमा आज़मगढ़ के चिकित्सकों के अतिरिक्त जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस अवसर पर वेदांता इंटरनेशनल स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर शिव गोविंद सिंह, हिना देसाई, डॉ. डी.डी. सिंह आकाश सिंह, शिवानंद पाण्डेय, डॉ. रविन्द्र यादव, डॉ. अज़ीम अहमद, डॉ मनीष चौबे, लक्ष्मण प्रजापति, गौरव मयंक गुप्ता, शालू चौधरी, पलक चौहान, मिर्ज़ा तकी बेग, अमान हसन, अंकित गुप्ता, जगत वर्मा, सनी गुप्ता, धर्मेंद्र यादव, अशोक यादव आदि लोगों ने रक्तदान किया। शिविर को सफल बनाने में इनरव्हील की अलका सिंह, डॉ. शाहनवाज, डॉ. प्रमोद सिंह, ब्लड बैंक के डॉ. अनिल कुमार, सुबाष चंद पाण्डेय, राजेन्द्र यादव, डॉली पाण्डेय सहित सभी कर्मचारियों का सहयोग रहा।