आजमगढ़:निरहुआ को बनाइए सांसद सुरक्षा व विकास की जिम्मेदारी हमारी होगी योगी आदित्य नाथ

Azamgarh: Make Nirhua MP Security and development will be our responsibility Yogi Adityanath

आजमगढ़ को आतंकगढ़ बनाने वालों की जमानत कीजिए जप्त

रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव

सगड़ी/आजमगढ़:देश में चल रहे लोकसभा के चुनाव में आजमगढ़ 69 के प्रत्याशी दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ के लिए प्रचार करने सगड़ी तहसील के जीयनपुर बाजार में मुख्यमंत्री ने विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पहले आजमगढ़ को लोग बदनाम किये हुए थे लेकिन मात्र दो साल से भी कम समय में आपके सांसद ने आजमगढ़ को विकास के रास्ते पर लाया महाराज सुहेलदेव विश्वविद्यालय संगीत विद्यालय से लेकर एअरपोर्ट तक का विकास हुआ है अब आजमगढ़ को लोग प्यार से देखते हैं l

 

 

 

 

दो लड़कों की जोड़ी यहाँ नहीं चलेगी इन लोगों के अंदर औरंगजेब की आत्मा घूस गयी है l जिस क्रूर शासक ने काशी विश्वनाथ के मंदिर को तोड़ा और मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर को तोड़ा वे लोग भगवान श्रीराम के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में नहीं आये उनको बाबर से प्रेम है आज भारत की सीमाएँ पूरी तरह सुरक्षित हैं

 

 

 

 

हम किसी को छेड़ते नहीं लेकिन कोई छेड़ेगा तो छोड़ते भी नहीं आज अगर पटाखा भी फूटता है तो सीमा पार से सफाई आती है हमारा हाथ नहीं है ऐसे मजबूत आपके प्रधानमंत्री हैं निरहुआ को सांसद बनाकर मोदीजी को मजबूत कीजिए,

 

 

 

उन्होंने कहा कि चुनाव में तीन दिन और प्रचार बचा है आप लोग कम से कम एक दिन में 5घर जाकर कमल का प्रचार कीजिए और भारी वोटों से निरहुआ को जिताइए आपके जिले की सुरक्षा और विकास हम करेंगे l

Related Articles

Back to top button