धमकी मिलने के बाद सदर विधायक देवरिया का आया बयान
धमकी मिलने के बाद सदर विधायक देवरिया का आया बयान।
विनय मिश्र जिला संवाददाता। देवरिया।
सदर विधायक डॉक्टर सलाम मणि को सोशल मीडिया के माध्यम से मिले धमकी के बाद , उन्होंने मुखर होकर अपना पहला बयान दिया है विधायक का कहना है कि मैंने जो मुद्दा उठाया है वह पूरी तरह जनहित से जुड़ा हुआ है अवैध कब्जे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा मुझे किसी की धमकी का डर नहीं है देवरिया की महान जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है मोदी और योगी राज है कोई दहशतगर्द पैदा होगा तो कानून के खिलाफ जाने वाले को बक्सा नहीं जाएगा उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि इसकी जांच करके मजार को गिराया जाना जनहित में है ताकि ओवर ब्रिज का दोहरीकरण कराया जा सके और देवरिया का विकास हो सके जाम से जूझ रही जनता को इससे निजात मिल सके।