Bhiwandi news:खंडहर सड़को की हालात पर सभी एजेंसियां सतर्क होकर कार्य करें-जिलाधिकारी श्रीकृष्ण पांचाल

Bhiwandi:All agencies should work with caution on the condition of dilapidated roads - District Magistrate Shri Krishna Panchal

हिंद एकता टाइम्स भिवंंडी

रवि तिवारी
ठाणे-गणेशोत्सव के पावन पवित्र त्योहार पर जहां भक्त अपने आराध्य भगवान गणेश की प्रति श्रध्दा व भक्ती के साथ अटूूट प्रेम को उनकी चरणों में समर्पित कर रहे हैं। वही पर महाराष्ट्र ठाणे जिला शहर व आप- पास की खंडहर सड़के जानलेवा बनी हुई है। जिससे भक्तों में नाराजगी और गुस्सा साफ-साफ दिखाई देखा जा सकता है। इस विषय को गंभीरता से लेते हुए ठाणे जिला अधिकारी श्रीकृष्ण पांचाल ने निर्देश देते हुए बांधकामविभाग व संबधित निजी ठजकेदार और सभी एजेंसियों को मिशन मूड में काम करने को कहा है।
ठाणे जिला अधिकारी कार्यकाल समिति सभागृह में आपात कालीन बैठक बुलाकर सभी संबधित अधिकारियों व ठेकेदार के साथ-साथ संबधित एजेंसियों को अवगत कराते हुए कहा कि गणेशोत्सव के दौरान सड़को से होने वाली सभी तकलीफों को जल्द से जल्द दूर किया जाए। इस अवसर पर ठाणे यातायात विभाग ग्रामीण पुलिस अधिक्षक डाक्टर डी एस स्वामी, यातायात पुलिस उपायुक्त पंकज सिरसाट, निवासी उप जिलाधिकारी डाक्टर संदीप मानें, नगरनिगम जिलापरिषद, लोक निर्माण विभाग, मुंबई महानगर प्राधिकरण क्षेत्र महानगर विकाश प्राधिकरण , वीकाश निगम क्षेत्रीय पमहाराष्ट्र परिवहन विभाग, राष्ट्रीय राज्य मार्ग प प्राधिकरण विभाग, उप विभागीय अधिकरी, तहसील कार्यालय, आदि सभी संबधित विभाग के लोग शामिल थे।
जिलाअधिकारी श्रीकृष्ण पांचाल ने सभी लोंगों को गहन अध्ययन कर सड़कों की मरम्मत , वैकल्पिक मार्ग, बडे़ वाहनो पर प्रतिबंध, आदि विषयों पर चर्चा की गई । ताकि गणेशोत्सव के दौरान किसी भी प्रकार की बाधा ना आये । सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिये सड़कों की मरम्मत खड्डों की भराई व दिर्घकालीन ब्यवस्था की जाये। गणेश आगमन व विसर्जन के समझ नागरिको को परेशानी नाहो ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button