Mau news :घोसी नगर पंचायत वार्ड नं. 1 में नाली व इंटरलॉकिंग कार्य के चलते दोपहर से शाम तक बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

Mau. Due to the construction of drain and interlocking road on Ward No. 1 Dak Bungalow Road of Nagar Panchayat Ghosi area, electricity supply will be disrupted from afternoon to evening for security reasons due to the presence of electricity poles under the road. To ensure safe and smooth completion of this work, the power supply from the 250 KVA transformer will remain closed from 1:30 pm to 4:30 pm every day from 29 August to 2 September. Subdivision Officer Mangala Prasad Srivastava gave this information. He said that electricity is supplied to the surrounding localities from the 250 KVA transformer installed near the Irrigation Department Colony on Dak Bungalow Road. Since the construction work is being done in the presence of machines and workers, it is necessary to keep the electricity off at the scheduled time for security reasons. The Nagar Panchayat says that after the completion of the construction work of drain and interlocking, local citizens will get better facilities.

Mau News:घोसी।मऊ। नगर पंचायत घोसी क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 डाक बंगला रोड पर नाली एवं इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य को लेकर सड़क के नीचे बिजली तार पोल होने के चलते सुरक्षा की दृष्टि से दोपहर से शाम तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस कार्य को सुरक्षित और सुचारु ढंग से पूरा कराने के लिए दिनांक 29 अगस्त से लेकर 2 सितम्बर तक प्रतिदिन ढाई सौ केवीए ट्रांसफार्मर से होने वाली बिजली आपूर्ति दोपहर 1:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक बंद रहेगी।
युक्त जानकारी उपखंड अधिकारी मंगला प्रसाद श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि डाक बंगला रोड स्थित सिंचाई विभाग कॉलोनी के पास लगे 250 केवीए के ट्रांसफार्मर से आसपास के मोहल्लों में विद्युत आपूर्ति की जाती है। चूंकि निर्माण कार्य मशीनों और श्रमिकों की मौजूदगी में कराया जा रहा है इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से निर्धारित समय पर बिजली बंद रखना आवश्यक है।
नगर पंचायत का कहना है कि नाली और इंटरलॉकिंग का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद स्थानीय नागरिकों को बेहतर सुविधा मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button