Mau News:इफको द्वारा अरियाशो मे आयोजित किसान गोष्टी मे अच्छी उपज के बिषय मे दी जानकारी।
Mau. IFFCO organized a Kisan Goshti in Ariyasho village adjacent to Ghosi town on Thursday and informed the farmers about balanced fertilizers and pesticides, weed killers. Along with this, they were told about their balanced use. IFFCO MC zone in-charge Satish Yadav gave proper information to the farmer brothers about the products of IFFCO MC and other products of IFFCO along with information about their scientific use. IFFCO Seva Kendra Ghosi in-charge Prabhat Tripathi gave information about the balanced use of fertilizers, crop protection etc. and informed the farmers about the Kisan Suraksha Bima Yojana. On the purchase of IFFCO MC product of Rs 150, there is an insurance of Rs 1000 and on the purchase of Rs 15000, farmers will get the benefit of insurance of Rs 1 lakh. Keep the purchase receipt with you. On this occasion IFFCO manager Mau Viru Singh, Ghosi Block ADO AG Pradeep Kumar, ADOPP Om Prakash, IFFCO center Ghosi in-charge Prabhat Tripathi, along with Ashok Singh, Ramanayan Yadav, Pintu Pandey, Ajay Singh, Shiv Kumar Pandey, Pintu Yadav, Mohan Yadav and other farmers were present.
घोसी। मऊ। घोसी नगर से सटे अरियाशो गाव में वृहस्पतिवार को इफको द्वारा किसान गोष्टी का आयोजन कर किसानो को संतुलित खाद एवं किटनाशक, खर पतवार नाशक दवाओं के विषय में जानकारी दी गई। साथ ही उनके संतुलित उपयोग के विषय में बताया गया।
इफको एम सी के जोन प्रभारी सतीश यादव ने किसान भाइयों को इफको एम सी के उत्पाद के बारे में एवं इफको के अन्य उत्पाद के बारे में विधिवत जानकारी देने के साथ उसके वैज्ञानिक उपयोग की जानकारी दिया। इफको सेवाकेंद्र घोसी के प्रभारी प्रभातत्रिपाठी ने उर्वरको के संतुलित उपयोग की जानकारी देते हुए फसल सुरक्षा आदि की जानकारी देते हुए किसान सुरक्षा बीमा योजना के बारे में किसान को जानकारी दिया। इफको एम सी के उत्पाद पर 150 रुपए के खरीद पर 1000 की बीमा होती है और 15000 हजार के खरीद पर 1 लाख की बीमा का लाभ किसानो को मिलेगा। खरीद की रसीद अपने पास रखे। इस अवसर पर इफको प्रबंधक मऊ वीरूसिंह,घोसी ब्लाक के एडीओ एजी प्रदीपकुमार, एडीओपीपी ओमप्रकाश, इफको केंद्र घोसी प्रभारी प्रभात त्रिपाठी, के साथ अशोक सिंह, रामनयन यादव, पिंटू पांडेय, अजय सिंह, शिव कुमार पांडेय, पिंटू यादव, मोहन यादव, आदि किसान उपस्थिति रहे।