Azamgarh :दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वादिनी मुकदमा के लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर कि दिनांक 18.08.2025 को वादिनी की पुत्री उम्र करीब 15 वर्ष को विपक्षी 1. सकेत उर्फ शशि पुत्र सुबाष पासवान 2. शनि पुत्र महेन्द्र पासवान व 3. चन्दन पुत्र विरेन्द्र पासवान निवासीगण ग्राम तुरकौली थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले गये, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर दिनांक 20.08.25 को मु0अ0सं0 307/25 धारा 137(2), 87 बीएनएस बनाम 1. सकेत उर्फ शशि पुत्र सुबाष पासवान 2. शनि पुत्र महेन्द्र पासवान व 3. चन्दन पुत्र विरेन्द्र पासवान निवासीगण ग्राम तुरकौली थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया। पीड़िता की बरामदगी व बयान 180/183 बीएनएसएस व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पुर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 65(1) बीएनएस व 3/4 (2) पाक्सो एक्ट की बढोत्तरी किया गया। अग्रिम विवेचना अन्तर्गत धारा 137(2)/87/65(1) बीएनएस व 3/4 (2) पाक्सो एक्ट में की जा रही है।
आज शुक्रवार को उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त अभियुक्त शनि पुत्र महेन्द्र पासवान निवासी ग्राम तुरकौली थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ उम्र 22 वर्ष को ग्राम भीमवर पुलिया से समय करीब 10.50 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त शनि पुत्र महेन्द्र पासवान उपरोक्त को हिरासत पुलिस मे लेकर मा0न्या0 रवाना किया गया।



