Azamgarh news:मांस कारोबारियों की लापरवाही से बढ़ा संक्रमण का खतरा,गंदगी से परेशान नागरिकों ने प्रशासन से कार्रवाई की उठाई मांग

मांस अवशेषों का अंबार, गंदगी और दुर्गंध से त्रस्त लोग
आजमगढ़:मोहम्मदपुर ब्लॉक क्षेत्र के बिंद्रा बाजार स्थित मेहनगर रोड की बड़ी पुलिया के पास मांस कारोबारियों की लापरवाही से स्थानीय लोग त्रस्त हैं। रात के अंधेरे में मुर्गा व बकरा काटने वाले कारोबारी सड़क किनारे मुर्गों की खाल, हड्डियाँ, लीद और बकरों के अवशेष खुलेआम फेंक देते हैं। इससे पूरे इलाके में गंदगी, बदबू और संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।स्थानीय लोगों का कहना है कि कारोबारी रात में अवशेष फेंककर फरार हो जाते हैं, जिसके चलते सुबह होते ही क्षेत्र दुर्गंध से भर जाता है। समाजसेवी संतोष यादव उर्फ खूंटी, नरेश सरोज और सैफुल्लाह ने बताया कि इस गंदगी से न केवल राहगीर परेशान हैं बल्कि आसपास के घरों में रहने वाले लोग गंभीर बीमारियों के खतरे से जूझ रहे हैं। खासकर बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर इसका बुरा असर पड़ रहा है।बिंद्रा बाजार में बड़ी संख्या में लोग मांस खरीदने आते हैं, जिससे प्रतिदिन भारी मात्रा में मुर्गा व बकरा काटा जाता है। लेकिन कारोबारियों के पास खाल, हड्डी और अन्य अवशेषों के निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं है। लापरवाही से फैलाया गया यह गंदगी का ढेर पूरे इलाके को महामारी की चपेट में धकेल सकता है।स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि मांस कारोबारियों द्वारा खुले में अवशेष फेंकने पर तत्काल रोक लगाई जाए। साथ ही इन्हें वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण करने के लिए बाध्य किया जाए।सूचना पर डायल-112 और गंभीरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button