Azamgarh :फोन पे पर गलती से दुसरे नम्बर पर भेजे गये रूपये पुलिस ने खातें में कराया वापस
फोन पे पर गलती से दुसरे नम्बर पर भेजे गये रूपये पुलिस ने खातें में कराया वापस

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
राजेश राम पुत्र श्यामकेर निवासी सरगहा सागर थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ के द्वारा दिनांक 13.12.2024 को मोबाईल नम्बर से पैसा (11,800/-) भेजते समय मोबाईल नम्बर का एक अंक गलत हो जाने के कारण पैसा(11,800/-) किसी अन्य के खाते मे चला गया । आवेदक द्वारा उक्त मो0नं0 से सम्पर्क किया गया तो उक्त मो0नं0 संचालक द्वारा पैसा भेजने से मना कर दिया गया तत्पश्चात आवेदक द्वारा दिनांक 17.12.24 को थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दिया गया जिस के अनुपालन मे साईबर हेल्ड डेस्क रौनापार द्वारा उक्त प्रार्थना पत्र को साईब क्राईम पोर्टल पर शिकायत संख्या 231122401XXXXX दर्ज कराया गया। आवेदक का कुल 10,900/- रुपये विपक्षी के खाते मे होल्ड कराया गया।
आवेदक राजेश राम पुत्र श्यामकेर निवासी सरगहा सागर थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ द्वारा साईबर हेल्प डेस्क रौनापार पर दिनांक 17.12.24 को साईबर फ्राड के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर साईबर हेल्ड डेस्क द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए। आवेदक के प्रार्थना पत्र को साईबर क्राईम पोर्टल पर आनलाईन शिकायत संख्या 23112240XXXXX दर्ज कराया गया । शिकायत दर्ज होने के उपरान्त आवेदक का कुल कटा हुआ 11,800/- रुपये मे से 10,900/- रुपये विपक्षी के खाता फिनो पेमेन्ट बैंक मे होल्ड कराया गया । पैसा होल्ड होने के उपरान्त विधि कार्यवाही के अनुसार मा0 न्यायालय से कोर्ट आर्डर प्राप्त करते हुए आवेदक का 10,900/- रुपये आवेदक के खाते मे वापस कराय गया।



