Gazipur news:एनएचएआई के अतिक्रमण हटाओ के फरमान से गाजीपुर में मचा हड़कंप
Ghazipur: NHAI's order to remove encroachment caused a stir in Ghazipur
गाजीपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण आजमगंढ परिक्षेत्र के अधिनस्थ गाजीपुर में जितने भी राजमार्ग है उन सभी पर शक्ति के साथ अतिक्रमण हटाया जायेगा। इसको लेकर कार्यवाही शुरू हो गयी है, गाजीपुर मुख्यालय के रौजा पर स्थित मुहम्मदाबाद बस स्टैंड, जमानियां और मऊ बस स्टैंड सहित लगभग एक दर्जन मार्गो पर पड़ने वाले कस्बो–चौराहो पर बकायदा लाउड स्पीकर से एलाउंस कराया गया कि 24 घंटे के अंदर एनएचएआई आजमगढ़ के अंडर में जितने भी मार्ग है उनपर मानक के अनुसार तत्काल अतिक्रमण हटा लें नही तो सख्ती के साथ अतिक्रमण हटा दिया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी भू-स्वामी पर होगी। एनएचएआई आजमगढ़ परिक्षेत्र के अधिशासी अभियंता ने बताया कि अतिक्रमण की लागातार शिकायतें मिल रही थी जिसके चलते विभाग को सख्ती के साथ कदम उठाना पड़ रहा है, अतिक्रमण के चलते दुर्घटना बढ़ रही है, निर्धारित समय में इन मार्गो पर से अतिक्रमण तत्काल हटा लें। ज्ञातव्य है कि सैय्यदराजा-जमानियां, मऊ-गाजीपुर, गाजीपुर-बलिया सहित कई राजमार्ग है जो इस विभाग के अंडर में आते है और अतिक्रमण के चलते इन मार्गो पर दुर्घटनाएं बढ़ गयी है।