सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियन के जमानत अब्बास अध्यक्ष एवं शिवाकांत मिश्र महामंत्री बनें।। 

 

घोसी। मऊ।घोसीक्षेत्र के बनगांवा स्थित एक मैरिज हाल के सभागार में रविवार को सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियंस का जिला सम्मेलन जयराम चौरसिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।जिसमें सर्व सम्मति से 11 सदस्यीय कमेटी के पदाधिकारी यो मे से आठ सदस्यी कार्यकारिणी की घोषणा कर संगठन की मजबूती पर बल दिया गया।

घोसी क्षेत्र के बनगांवा में रविवार को सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियंस सीटू के जिला सम्मेलन में जमानत अब्बास को अध्यक्ष,पियूष उपाध्याय एवं लक्ष्मीना शर्मा को उपाध्यक्ष,शिवाकांत मिश्रा को महामंत्री,राहुल तिवारी एवं जयहिंद राजभर को संयुक्त मंत्री, विनय कुमार तिवारी को कोषाध्यक्ष एवं जयराम चौरसिया को सर्व सम्मति से कार्यकारणी का सदस्य घोषित किया गया।

नवनिर्वाचीत महामन्त्री शिवकांत मिश्रा ने कहा कि जो जिम्मेदारी दी गयी हैं उसका मजबूती से निर्बहन करते हुए संगठन को मजबूती देने के साथ फ़ासिष्ट् ताकतो के विरुद्ध लडाई जारी रहेगी।

अध्यक्ष जमानत अब्बास ने सबके प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी से सक्रिय सहयोग की अपेक्षा किया।

इस अवसर पर प्रदेश सचिव आरएम राय,अब्दुल अजीम आजमी,मयंक श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button