Azamgarh :दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार
दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
थाना रानी की सराय की आवेदिका ने थाना रानी की सराय पर लिखित तहरीर दी कि वादिनी की पुत्री उम्र 14 वर्ष बहोरगंज चौराहा से कही चली गयी है, के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 257/25 धारा 137(2)बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया है । विवेचना के दौरान पीडिता उपरोक्त को दिनांक 25.08.2025 को बरामद किया गया तथा पीडिता उपरोक्त का धारा 180 व 183 बी0एन0एस0एस0 से धारा 137(2)/3(5)/64(1) बीएनएस 3/4 पाक्सो एक्ट की बढोत्तरी किया गया तथा अभियुक्तगण 1.शेखर पुत्र नैकरन निवासी खण्डवारी थाना सरायमीर आजमगढ़ 2. उमंग पुत्र सुबेदार निवासी मोलनापुरक माफी थाना रानी की सराय आजमगढ़ 3. प्रिन्स पुत्र अज्ञात पता अज्ञात का नाम प्रकाश मे आया । मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त उमंग पुत्र सुबेदार निवासी मोलनापुर माफी थाना रानी की सराय आजमगढ़ को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय किया जा रहा है ।
आज रविवार को व0उ0नि0 सुशील कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त उमंग पुत्र सुबेदार निवासी मोलनापुर माफी थाना रानी की सराय आजमगढ़ को रुदरी मोड (रानी की सराय ) से समय करीब 12.10 बजे कस्वा रानी की सराय से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।