Gazipur news:पांच पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला, नई जिम्मेदारी संभालेंगे क्षेत्राधिकारी

Gazipur:Ghazipur: Five Deputy Superintendents of Police transferred, Circle Officer will take over new responsibility

गाजीपुर, 2 सितम्बर 2025।जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने पांच पुलिस उपाधीक्षकों (सीओ) के तबादले किए हैं। इस फेरबदल के तहत विभिन्न क्षेत्राधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। आदेश के अनुसार सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

तबादला सूची

रामकृष्ण तिवारी

क्षेत्राधिकारी जमानियां से स्थानांतरण कर क्षेत्राधिकारी सैदपुर बनाए गए।

वे थाना सैदपुर, खानपुर, सादात, बहरियाबाद के अपराधों और कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे।

अनिल कुमार

क्षेत्राधिकारी सैदपुर से स्थानांतरण कर क्षेत्राधिकारी जमानियां बनाए गए।

अब वे थाना जमानियां, दिलदारनगर, गहमर, सुहवल, रेवतीपुर, नगसर के क्षेत्रों की जिम्मेदारी संभालेंगे।

सुधाकर पाण्डेय

क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा से स्थानांतरण कर क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद बनाए गए।

वे थाना मुहम्मदाबाद, भावरकोल, करीमुद्दीनपुर, बरेसर क्षेत्रों की निगरानी करेंगे।

चोब सिंह

क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद से स्थानांतरण कर क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा नियुक्त हुए।

उनके जिम्मे थाना भुड़कुड़ा, शादियाबाद, दुल्लहपुर, नन्दगंज क्षेत्र की कानून-व्यवस्था होगी।

शुभम वर्मा

कार्यभार यथावत, क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद रहेंगे।

वे थाना कासिमाबाद, नोनहरा, मरदह, बिरनों की जिम्मेदारी पूर्ववत निभाएंगे।

इन तबादलों से उम्मीद की जा रही है कि अपराध नियंत्रण और शांति-व्यवस्था में सुधार होगा। पुलिस विभाग का यह प्रशासनिक कदम क्षेत्रीय स्तर पर प्रभावी पुलिसिंग को और मजबूत करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button