Deoria news:अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया कई वर्षों से लंबित भूमि विवाद का निस्तारण

Deoria:Secretary/Additional District and Sessions Judge resolved the land dispute pending for many years

देवरिया।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के द्वारा मध्यस्थता हेतु एक सिविल वाद का प्रकरण का निस्तारण सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री मनोज कुमार तिवारी के नेतृत्व में मध्यस्थ, श्री अशोक कुमार मिश्र के सहयोग से कई वर्षो से लम्बित भूमि वाद का निस्तारण कराया गया। ग्राम न्यायालय बरहज के द्वारा मध्यस्थता हेतु संदर्भित किये जाने पर मामला जिला विधिक सेवा प्राधिरकण, देवरिया में प्राप्त हुआ। मामलें में तथ्य इस प्रकार है कि दिनांक 02.08.2025 को रामाश्रय बनाम चन्द्रिका साकिन-चन्दौर, तप्पा-मईल, परगना-सलेमपुर मझौली, तहसील-बरहज, पोस्ट-बरठी, जिला-देवरिया का प्रकरण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के कार्यालय के माध्यम से सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवरिया श्री मनोज कुमार तिवारी के समक्ष आया। प्रकरण में वादी रामाश्रय कुशवाहा द्वारा बताया गया कि प्रतिवादी चन्द्रिका साकिन चन्दौर तप्पा-मईल, परगना-सलेमपुर मझौली, तहसील-बरहज, पो0-बरठी, जिला-देवरिया का विवादित भूमि शिकमी भूमि नं0-168 से कोई वास्ता सरोकर नही करीब 20 वर्षो से हम वादी बिना किसी रोक टोक के उक्त भूमि पर नाद, खुॅटा, पलानी कायम कर आबाद कर रह रहें थे परन्तु कुछ समय से प्रतिवादी के द्वारा नियत खराब कर उक्त भूमि पर विवाद किया जा रहा था। उक्त प्रकरण सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मनोज कुमार तिवारी के समक्ष आने के बाद उनके द्वारा रास्ते हेतु विवादित भूमि को उभयपक्षों के रजामन्दी के साथ मध्यस्थता कराकर कई वर्षों से लम्बित भूमि विवाद का निस्तारण करा दिया गया। उन्होने कहा कि मध्यस्थता का मुख्य उद्देश्य विवादों को आपसी सहमति से सुलझाना है। मध्यस्थता, पक्षो के बीच संबंधों को बनाए रखने में मदद करता है एवं पक्षों को अपने विवादों को स्वयं हल करने का अधिकार देता है। मध्यस्थता के द्वारा निस्तारित मामलें में दोनों पक्ष जीतते है, कोई हारता नही है। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवरिया श्री मनोज कुमार तिवारी द्वारा आमजन से एवं विधि व्यवसायियों से अपील है कि वे अपने मामलें को न्यायालय से निवेदन कर मध्यस्थता हेतु संदर्भित कराये और ‘‘राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान‘‘ का लाभ उठाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button