Deoria news:प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज का भवन हुआ जर्जर

बरहज/ देवरिया।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जर्जर हो चुका है और यहां पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। अस्पताल का भवन बहुत पुराना है, लेकिन अब यह जर्जर हो गया है। यहां पर पानी, शौचालय और अन्य आवश्यक सुविधाएं बचित हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के कागजात में दीमक लग गए हैं प्राथमिक स्वास्थ्य विभाग पर जाने वाले रास्ते द्वारा अतिक्रमण कर दिया गया है भवन के चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है घास फू स उगा हुआ है.रोगियों के उपचार के लिए यहां पर कोई स्थाई चिकित्सा , नियुक्त नहीं हैं फार्मासिस्ट हेमंत शुक्ला, आदित्य प्रसाद एल टी, रामचंद्र भगत एन एम, चंद्रदेव प्रसाद, ममता यादव एनम के भरोसे अस्पताल चलता है , फार्मासिस्ट हेमंत शुक्ला ने बताया कि दवाइयां की रखरखाव की भी कोई व्यवस्था नहीं है बरसात का मौसम है दवा और रजिस्टर लेकर इधर-उधर भागना पड़ता है मकान की छत पूरी तरह से जर्जर हो गई है यहां पर कभी भी बड़ी , दुर्घटना घट सकती है यहां पर रोगीयो को पीने के लिए पानी की भी व्यवस्था नहीं है और ना ही चिकित्सक के रहने का ही किसी प्रकार की सुविधा है उन्होंने बताया कि चाहे वह रोगी हो या चिकित्सक सभी को पानी की बोतल साथ में लाना पड़ता है शौचालय न होने से महिला रोगी एवं चिकित्सकों के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है परिसर गेट पर पटरी व्यवसायों की दुकान सुबह से शाम तक सजी रहती है जिससे यहां पर रोगियों का आना-जाना कम होता है उन्होंने बताया यह अस्पताल कम जंगल ज्यादा दिखता है,इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक महेंद्र डॉक्टर मूलचंद ने बताया की यह अस्पताल ब्रिटिश काल के जमाने से बना हुआ है जिसके मरम्मत के लिए कई बार विभाग के अधिकारियों को पत्र भेजा गया लेकिन आज तक सुकृति नहीं मिली और ना ही धन मिला उन्होंने बताया एक बार धन आया भी था तो नगर के एक व्यक्ति द्वारा निर्माण कार्य रोक दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button