Deoria news:एनडीआरफ ने बाढ़ बचाव आपदा से बचाव, के लिए किया माक, ड्रिल
बरहज/देवरिया।जनपद देवरिया के तहसील बरहज में एनडीआरफ(राष्ट्रीय आपदा मोचन बल)की टीम ने किया बाढ़ आपदा से बचाव का मॉक ड्रिल एवं ग्रामीणों को दिए बचाव के संबंध में जानकारी बरहज के बाढ़ आपदा से बचाव के लिए आपदा राहत टीम व एनडीआरफ और अन्य संस्थाओं द्वारा मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया.जिलाधिकारी महोदया श्रीमती दिव्या मित्तल के दिशानिर्देश में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं 11वीं बटालियन एनडीआरएफ के संयुक्त तत्वाधान में *उपमहानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा* के मार्गदर्शन में एनडीआरफ गोरखपुर के *उपकमांडेंट कुलदीप सिंह* के नेतृत्व में घाघरा नदी के गौरा घाट में 5 तरह की आपदाओं पर मॉकड्रिल किया गया । अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री राम शंकर जी की अध्यक्षता में यह मॉकड्रिल के बरहज के गौरा घाट पर संपन्न हुई जिसमें जिला प्रशासन व एनडीआरएफ ने प्रतिभाग किया। इस मॉकड्रिल का संचालन निरीक्षक सुधीर कुमार व समन्वय आपदा विशेषज्ञ पंकज कुमार ने किया।एनडीआरएफ के जवानों ने प्रातः 11 बजे पहली ड्रिल प्रारंभ की जिसमें दर्शाया गया की घाघरा नदी में अचानक पानी बढ़ जाने के कारण 10 सिविलियन गांव में फंस गये हैं। एनडीआरएफ के जवानों ने दो बोट की मदद से उन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इसके उपरांत दूसरे दृश्य में एक नाव मे सवार दो यात्री आपस में हाथापाई कर नदी में गिर जाते हैं और डूबने लगते हैं इस स्थिति में एनडीआरएफ की एक बोट वहां पहुंचती है और दो जवान उन डूबते लोगों को बचाते हैं इसके उपरांत उन्हें प्राथमिक चिकित्सा दी जाती है । इस ड्रिल में डूबते व्यक्ति को कैसे बचाना है व उन्हे कैसे सीपीआर देना है इसका पूर्ण प्रदर्शन जवानों द्वारा किया जाता है । इस गतिविधि में सीपीआर का वैज्ञानिक तरीका भी बताया जाता है । इसके उपरांत नदी में डूबे एक व्यक्ति की खोज एनडीआरएफ के गोताखोरों द्वारा की जाती है । चौथे दृश्य में एक सिविल बोट क्षमता से अधिक यात्रियों को ले जाते वक्त दुर्घटना का शिकार हो जाती है तब एनडीआरएफ के जवानों द्वारा त्वरित सहायता उपलब्ध कराकर डूबते व्यक्तियों को बचाया जाता है । इसके उपरांत नदी में डूब रहे एक व्यक्ति का जवानों द्वारा सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया जाता है । एनडीआरएफ के जवानों द्वारा ग्रामीणों को घरेलू सामानों का उपयोग कर लाइफ जैकेट बनाने और जान बचाने की भी जानकारी दी गयी ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री राम शंकर जी ने बताया कि “जनपद देवरिया बरहज बाढ़ आपदा से प्रभावित है इसलिए ग्रामीणों को बाढ़ आने से पूर्व जान माल की रक्षा का प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से यह मॉकड्रिल आयोजित किया गया। इससे नागरिकों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वह आपदा के समय स्वयं को सुरक्षित कर पायेंगे ।”
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी , उप जिला अधिकारी श्री विपिन द्विवेदी, तहसीलदार अरुण कुमार, अधिशासी अधिकारी गौर बरहज निरुपमा प्रताप
नायब तहसीलदार रविंद्र कुमार मोर्य विभिन्न विभागों समेत एनडीआरएफ से निरीक्षक सुधीर कुमार ,
30 जवानों व सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।