“मेरा सपना है ऐसी ज्वेलरी बनाना जो भारतीय करघे की कहानी कहे और मॉडर्न औरत की अलमारी में मज़े से फिट हो”- शनाया कपूर ने इंडिनूर के साथ किया नया क्रिएटिव सफ़र शुरू
“My dream is to create jewellery that tells the story of the Indian loom and fits seamlessly into the modern woman’s wardrobe”- Shanaya Kapoor embarks on a new creative journey with IndiNoor
बॉलीवुड की राइजिंग स्टार शनाया कपूर अब सिर्फ़ बड़े परदे तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि एक क्रिएटर और स्टोरीटेलर बनकर डिज़ाइन की दुनिया में भी उतर आई हैं। हाउस ऑफ़ इशार्या के साथ मिलकर उन्होंने लॉन्च किया है Indinoor— एक ऐसा ज्वेलरी ब्रांड जिसमें इंडिया की सदियों पुरानी क्राफ्ट्समैनशिप को शनाया का *यूथफुल और कंटेम्परेरी* टच मिला है।
शनाया के लिए ज्वेलरी हमेशा से पर्सनल रही है। माँ के डिज़ाइन्स देखते हुए और सिनेमा में फैशन को कहानियाँ गढ़ते हुए देखकर, उन्होंने गहनों की इमोशनल पावर को समझा। Indinoor उसी इमोशन को आज की नयी औरत तक ले जाता है — जो इंडियन आर्टिसनशिप को चाहती है लेकिन चाहती है ऐसे पीसेज़ जो *मॉडर्न, मस्तीभरे और पहनने में आसान हों।
शनाया का कहना है – “हमने हमेशा देखा है कि ज्वेलरी अलमारी में बंद रहती है या सिर्फ शादियों-त्योहारों पर निकलती है। Indinoor का मकसद यही बदलना है – अपनी स्टाइल को हर दिन सेलिब्रेट करो, खुशी पहन लो और इंडियन ज्वेलरी को अपना बनाओ।”
Indinoor का फंडा है – “Jewels of Happiness”। इसमें पॉल्की, जड़ाऊ, टेम्पल वर्क और ज़िरकॉन को नए नज़रिए से पेश किया गया है – बोल्ड चांदबाली, सेलिब्रेशन सेट्स और ऐसी डिज़ाइन्स जो फेस्टिव भी हैं और इफ़र्टलेस भी, ग्लैमरस भी और ग्राउंडेड भी।
शनाया इस ब्रांड की सिर्फ़ फेस नहीं हैं, बल्कि *क्रिएटिव डायरेक्शन* में गहराई से जुड़ी हुई हैं। हर पीस उनकी ये सोच बयान करता है कि *भारतीय ज्वेलरी समावेशी, एक्सप्रेसिव और अपनी कहानी कहने वाली होनी चाहिए।
इशार्या की को-फाउंडर गौरी टंडन कहती हैं – “आज की जेनरेशन को ऐसी फेस्टिव ज्वेलरी चाहिए जो ट्रेडिशनल क्राफ्ट्समैनशिप रखे, पर दिखने और पहनने में लाइट और करंट लगे। शनाया के साथ ये ब्रांड बनाना नेचुरल था क्योंकि वो अपनी जेनरेशन की स्टाइल को दिल से समझती हैं।”
शनाया कपूर की कमान में Indinoorसिर्फ गहनों का ब्रांड नहीं, बल्कि एक नया चैप्टर है — जहाँ विरासत और आज का वक़्त हाथ मिलाते हैं, और हर औरत को अपना ही एक नया सेलिब्रेशन लुक मिलता है।
https://www.instagram.com/reel/DODMsA3koTy/?igsh=b3lsN2l1YmQ0Yzh5