Azamgarh:सकुशल लोकसभा चुनाव हेतु जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने की बैठक
मत प्रतिशत बढ़ाने व आचार संहिता अनुपालन हेतु की अपील
रिपोर्ट:कमलाकांत शक्ला
महराजगंज (आजमगढ़)स्थानीय थाना परिसर में मंगलवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा विभागीय मातहतों तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की गई । क्षेत्र के मतदान स्थलों की जानकारी हासिल करते हुए विभागीय अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।
समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कहा कि पिछले चुनावों में इस क्षेत्र का मत प्रतिशत अपेक्षाकृत काफी कम रहा जिसका कारण क्षेत्र के लोगों का जीविकोपार्जन हेतु बाहर रहना हैं । हम सभी का यह दायित्व दुनिया के श्रेष्ठ लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपने मताधिकार का अधिकाधिक प्रयोग करते हुए मत प्रतिशत को बढ़ाना है जिसके लिए आगामी 25 मई को होने वाले चुनाव के दिन पहले मतदान फिर जलपान का संकल्प लेना होगा ।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी के द्वारा कोई प्रलोभन, डराने-धमकाने तथा कोई मादक पदार्थ, कपड़ा या पैसा बांटकर चुनाव को प्रभावित किया जाता है तो आप सभी का नैतिक उत्तरदायित्व है कि चुनाव पुलिस मित्र हेल्पलाइन नंबर 05462-297573 पर कॉल करके अवश्य सूचित करें । सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी । उन्होंने उपस्थित पुलिस कर्मियों से धारा 144 एवं चुनाव आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया । जन प्रतिनिधियों से आचार संहिता के अनुपालन की अपील करते हुए कहा कि किसी भी सरकारी संस्थान, बिजली के खंभे आदि पर चुनाव प्रचार सामग्री चश्मा करने या किसी के मकान पर जबरदस्ती झंडा, बैनर लगाने की शिकायत मिलने पर ऐसा करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी ।
बैठक में उप जिलाधिकारी सगड़ी, क्षेत्राधिकारी सगड़ी, बूढ़नपुर, खंड विकास अधिकारी महराजगंज, बिलरियागंज तथा आसपास के थानों की पुलिस फोर्स सहित सैंकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे ।