Azamgarh :चोरी के आरोप में एक गिरफ्तार
चोरी के आरोप में एक गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
देवनरायण मिश्र पुत्र स्व0 अनुरुद्ध मिश्र ग्राम-ओझौली थाना-मुबारकपुर जिला-आजमगढ़ द्वारा सूचना दी गयी कि वादी मुकदमा की जनरल स्टोर की दुकान डीह मेन रोड पर स्थित है जिसमे अमित गोड़ उर्फ निरहू पुत्र बलिराम गोड़ निवासी डीह थाना मुबारकपुर जिला आजगमढ़ दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास कर रहा था तब तक ग्रामीणो द्वारा देख लिया गया मौके पर पकड़ने का प्रयास किया गया तो अमित गोड़ उर्फ निरहू उपरोक्त के मौके से भाग जाने के सम्बन्ध मे थाना मुबारकपुर पर मु0अ0सं0 392/2025 धारा 303(2)/62 बीएनएस पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना व0उ0नि0 सुरेश सिंह यादव द्वारा की जा रही है।
आज मंगलवार को व0उ0नि0 सुरेश सिंह यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अमित गोड़ उर्फ निरहू पुत्र बलिराम गोड़ निवासी डीह थाना मुबारकपुर जिला आजगमढ़ को ग्राम अतरडीहा स्थित मौर्या बस्ती की तरफ जाने वाले रोड से समय करीब 12.30 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया। अभियुक्त के अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।