Bhiwandi news:यूपी पुलिस व्दारा छापामारकर नकली पेय पदार्थ “वाम जीरा” फैक्टरी का किया भंडाफोड़
UP police raided and busted a fake beverage factory "Vaam Jeera"
हिंद एकता टाइम्स भिवंंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-भिवंडी के महापोली गांव में उत्तरप्रदेश पुलिस ने एक बडी़ कार्यवाई को अंजाम देते हुए छापेमारी करते हुए नकली पेय पदार्थ “बाम जीरा” बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़ किया है। इस कार्यवाई के तहत १,५० लाख बोतलें,मशीने, सहीत अन्य साहित्य जनकली जप्त किया है। और कंपनी को सील,करके मालिक पर कॉपी राइटिंग के तहत मामला दर्ज कराया है। पुलिस इस मामले में आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दिया है।भिवंडी के महापोली इलाके में छापामार यूपी पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से नकली “वाम जीरा” पेय पदार्थ फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है।इस दौरान पुलिस ने नकली जीरा की १,५० लाख बोतलें,मशीने, नकली लेबल व सामग्री किया ज़ब्त किया है।साथ ही पुलिस ने फैक्ट्री को सील करते हुए मालिक पर कॉपी राइटिंग सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्जकर उसकी तलाश में सरगर्मी से जुट गई है।इस मामले के उजागर होने के बाद क्षेत्र में खलबली मच गई है। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के इंचोल, पाबला रोड पर हनी जी फूडीज जोन प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी द्वारा शीतल पेयों का निर्माण एव व्यापार कर रही है।जो वर्ष २०१६ में वाम जीरा नामक जीरा पलेवर युक्त पेय उत्पाद बाजार में उतारा, जो वर्तमान मे उपभोक्ताओ में अत्यधिक लोकप्रिय है।उक्त कंपनी के मालिक अश्विनी जैन ने यूपी के बिजनौर जनपद के मण्डावली थाना में शिकायत किया था कि भगुवाला क्षेत्र जनपद विजनौर में कुछ टुकानों पर हमारी मूल कलाकृति की नकल करते हुए धोबाधडी से वाम जीरा की बोतले बेची जा रही हैं, जिनका स्वरूप, रग संयोजन, चित्रण एव प्रस्तुतिकरण हमारी २०२० से उपयोंग में लाई जा रही पेकेजिंग से मेल खाता है।उन्होंने बताया था कि निरीक्षण के दौरान पता चला कि यह नकली बोतलें महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी इलाके के महापोली में तैयार किया जाता है और इसको ज़फ़रन इंटरप्राइजेस के प्रोप्राइटर शफाहत लियाकत खान है, जो धोखाधडी से उपरोक्त नकली उत्पादों के निर्माण, विपणन एवं वितरण में प्रत्यक्ष रूप से संलिप्त है। यह कार्य पूर्णत. जानबूझकर, दुर्भावनापूर्ण एवं कंपनी की मौलिक कृति की धोखाधड़ी से नकल करके किया गया है, जिसका उद्देश्य आम उपभोक्ताओं को भ्रमित कर विश्घासघात करना तथा कंपनी की गुडविल एवं ब्रांड वैल्यू को गंभीर क्षति पहुंचना है।उन्होंने ज़फ़रन इंटरप्राइजेस के प्रोप्राइटर शफाहत लियाकत खान एवं अन्य व्यक्तियो के विरुद्ध कपीराइट अधिनियम 1957 तथा भारतीय न्याय संहिता,२०२३ के अंतर्गत की दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध सख्त दंडात्मक कार्यवाई की मांग की थी।कंपनी की शिकायत पर उत्तर प्रदश पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से भिवंडी के महापोली में स्थित जफ़रान एंटरप्राइजेस में गुरुवार को छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की। कंपनी में नकली कोल्ड ड्रिक “एम जीरा” का उत्पादन किया जा रहा था।छापेमारी के दौरान पुलिस ने पाया कि फैक्ट्र में उत्पादन जारी था, जिसे तुरंत रोका गया और १,५०,०० से अधिक नकली बोतलें,नकली लेबल, बोतलें और पैकेजिंग सामग्री भारी मात्रा में कच्चा माल मिक्सिंग व पैकेजिंग मशीनें जप्त कर कंपनी परिसर को सील कर दिया है।साथ ही पुलिस ने अवैध फैक्ट्री मालिक शफाहत लियाकत ख़ान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।