Azamgarh :एसपी ट्रैफिक ने महिला रिक्रुट आरक्षियों के साथ साइबर जागरूकता के सम्बन्ध किया बैठक
एसपी ट्रैफिक ने महिला रिक्रुट आरक्षियों के साथ साइबर जागरूकता के सम्बन्ध किया बैठक
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
श्रीमान् पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 महोदय के आदेश के क्रम में प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को चलाये जा रहें साइबर जागरूकता अभियान के तहत आज बुधवार को समस्त थाना थाना प्रभारियों/बीट अधिकारियों द्वारा अपने-अपने साइबर क्राइम हेल्प डेस्क टीम, NGO/CSO/साइबर दोस्त एवं साइबर वालेन्टियर के साथ समन्वय स्थापित कर अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायतों/स्कूलों/कालेजो/रेलवे स्टेशन/बस अड्डा व अन्य स्थानों में साइबर जागरूकता अभियान चलाया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक यातायात/नोडल अधिकारी साइबर क्राइम विवेक त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल द्वारा साइबर सेल टीम के साथ पुलिस लाइन्स सभागार आजमगढ़ में महिला रिक्रुट आरक्षियों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया गया साथ-साथ अन्य को भी जागरूक कराने के लिए प्रेरित किया गया।