Azamgarh :नाबालिग दलित लड़की से दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार
नाबालिग दलित लड़की से दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
निजामाबाद थाना पर वादी मुकदमा नें प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 08.04.25 को उसकी नाबालिग पुत्री को विकाश पुत्र त्रिवेणी निवासी मोहनाठ थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ द्वारा बहला फुसला कर अगवा कर ले गया काफी खोजबीन के पश्चात लड़की का पता नही चला। जिसके आधार पर मु0अ0सं0 125/25 धारा 87/137(2) BNS बनाम विकाश उपरोक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था। जिसकी विवेचना उ0नि0 मो0 शमशाद खाँ द्वारा प्रारम्भ की गयी। दिनांक 30.08.25 को पीड़िता के बरामदगी के पश्चात पीड़िता के बयान, मेडिकल व अन्य साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 64(1) BNS, 3/4 पास्को एक्ट व 3(2) V एससी /एसटी एक्ट की बढोतरी की गयी। एससी /एसटी एक्ट की बढोतरी के पश्चात विवेचना क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा प्रारम्भ किया गया।
आज बुधवार को उ0नि0 चन्द्रजीत यादव मय हमराह का0 अमित यादव व का0 धर्मवीर प्रजापति द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त विकाश उर्फ निकेश पाण्डेय पुत्र स्व0 त्रिवेणी पाण्डेय निवासी मोहनाठ थाना निजामाबाद , आजमगढ को ईंट भट्टे के पास मोहनाठ समय करीब 8.10 बजे गिरफ्तार किया गया। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।