Deoria news:ओवर ब्रिज के बगल में मजार निर्माण का प्रकरण उपजिला अधिकारी ने दिया कारण बताओं नोटिस
देवरिया।देवरिया गोरखपुर रोड ओवर ब्रिज के नीचे बने हुए अब्दुल गनी शाह का मजार निर्माण के मामले में उप जिला अधिकारी सदर नियत प्राधिकारी नियमित क्षेत्र देवरिया ने सख्त रूप अपनाया है।प्रकरण बात संख्या 1137/2019 अंतर्गत धारा 10 आरबीओ, एक्ट में सरकार बनाम राशिद खान पुत्र स्वर्गीय जमालुद्दीन कहां प्रबंधक अब्दुल गनी शाह का मजार के रूप में मामला र्दज है, सूत्रों के अनुसार उपरोक्त प्रकरण में पूर्व में राशिद खान को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था लेकिन निर्धारित तिथियां पर न्यायालय में उपस्थित होकर पर भी नहीं कर रहे हैं और ना ही अनुपस्थित को लेकर कोई प्रार्थना पत्र दाखिल किया है इस पर उप जिला अधिकारी सदर ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि निर्धारित तिथि 4 सितंबर 2025 को न्यायालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत नहीं किया तो एक पक्षीय अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन अभी इस मामले को गंभीरता से देख रहा है और माना जा रहा है कि अनुपस्थिति की स्थिति में सीधे मजार निर्माण पर बड़ी कार्यवाही संभव है।