आजमगढ़:तमंचा कारतूस के साथ पकड़े गए दो शातिर,चोरी के 9200 बरामद
आजमगढ़: सिधारी थाने की पुलिस ने अवैध तमन्चा कारतूस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।चोरी के 9200/- रु0 बरामद,वादिनी मुकदमा लक्ष्मी पत्नी संतोष साकिन ऐमावंशी थाना जखनिया जनपद गाजीपुर द्वारा थाना सिधारी पर शिकायत किया गया था कि दिनांक 13.03.2024 को वादिनी आटो में बैठकर नरौली से बेलइसा जा रही थी कि बीच में अज्ञात चोर ने वादिनी के बैंग में रखे 09 हजार 07 सौ रूपये सहित पर्स चोरी कर लिये जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 82/2024 धारा 379 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 सौरभ कुमार सिंह द्वारा किया जा रहा है ।
शुक्रवार को उ0नि0 सौरभ कुमार सिंह मय हमराह को सूचना मिली कि मोटर साईकिल सवार 02 व्यक्ति अवैध असलहा के साथ रोडवेज से नरौली की तरफ आ रहे है। इस सुचना पर उ0नि0 सौरभ कुमार सिंह मय हमराह द्वारा नरौली पुल से अभियुक्त 1. सुरेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 सम्हारू राम साकिन छपरा सुल्तानपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 42 वर्ष को 9200/- रूपये तथा अभियुक्त 2. सूरज कुमार पुत्र रामवेलास साकिन सोहराभार थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ उम्र 22 वर्ष को 01 तमंचा .315 बोर , व 01 जिंदा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो ने बताया कि दिनांक 13.03.2024 को नरौली से आटो में बैठी एक महिला के पर्स सहित कुल 9700/- रूपये हम दोनो ने मिलकर चोरी कर लिये थे। हम दोनो आटो में बैठी महिलाओं के सामान की रैकी कर उसमें रखे कीमती सामान, गहना एवं नगदी की चोरी कर लेते है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 84/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान न्यायालय किया गया।