Azamgarh :रंगदारी माँगने में 01 गिरफ्तार
रंगदारी माँगने में 01 गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
सिधारी थाना अंतर्गत ग्राम कटघर निवासी काजू यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव के लिखित सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर बावत अभियुक्तगण अमन सिंह पुत्र सत्येन्द्र सिंह सा0 दौलतपुर थाना सिधारी व अंकित यादव पुत्र राजेन्द्र यादव सा0 नीवी बुजुर्ग थाना मुबारकपुर दो अन्य साथी अज्ञात द्वारा गुण्डा टेक्स रंगदारी मांगने व गाली गुप्ता देने तथा मारने पीटने एवं मना करने पर अभि0 अमन सिंह द्वारा असलहा लहराते हुए दुकान न चलने देने तथा जान से मार देने की धमकी दिये जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 307/2025 धारा 308(5)/115(2)/352/351(2) बी0एन0एस0 1.अमन सिंह पुत्र सत्येन्द्र सिंह सा0 दौलतपुर थाना सिधारी, आजमगढ़ उम्र करीब 26 वर्ष 2.अंकित यादव पुत्र राजेन्द्र यादव सा0 नीवी बुजुर्ग थाना मुबारकपुर आजमगढ़ उम्र 23 वर्ष व अन्य दो साथी नाम पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। आज गुरुवार को उ0नि0 विधनेश वर्मा मय हमराह का0 सुरेन्द्र कुमार का0 अनुराग तिवारी थाना सिधारी जनपद आजमगढ द्वारा छतवारा से हाईडील चौराहे जाने वाले मार्ग के बेलनाडीह गेट के पास से अभियुक्त अंकित यादव पुत्र राजेन्द्र यादव सा0 नीवी बुजुर्ग थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ को समय करीब 13.10 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।