Azamgarh :चोरी की मोटर साइकिल व अवैध तमंचा के साथ 01 हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
चोरी की मोटर साइकिल व अवैध तमंचा के साथ 01 हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
जौनपुर जनपद के थाना केराकत अंतर्गत ग्राम पतौरा निवासी तुषार कुमार पुत्र रामजतन हरिजन निवासी ने थाना देवगांव पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि वादी की मोटरसाइकिल जिसका नं0- UP62CB2799 है को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है, जिसकी काफी खोजबीन करने पर भी नही मिली। तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 308/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
आज गुरुवार को उ0नि0 राजेश कुमार सिंह मय हमराह के गायत्री मोड़ पर मौजूद थे कि जरिए मुखबिर सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित मोटर साइकिल एक व्यक्ति लेकर खैरा नियमताबाद रोड़ से लहुवां कला गांव की तरफ जाने वाला है। इस सूचना पुलिस बल द्वारा खैरा नियमताबाद लहुवां मोड़ पहुंचकर चोरी की मोटर साइकिल, अवैध तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस के साथ समय करीब 04.45 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है