Deoria news:ट्रेन से कटकर युवक की हुई मौत
Deoria:A young man died after being hit by a train
देवरिया।भटनी वाराणसी रेलखंड गोपालपुर गांव के समीप की ट्रेन से कटकर मौत हो गई मृतक युवक की पहचान ग्राम इमलिया निवासी पिंटू यादव 25 वर्ष पुत्र राम जनक यादव के रूप में हुई जो मजदूरी करता था।सूत्रों के अनुसार पिंटू मंगलवार की शाम को गांव के पास एक ट्रक से बालू उतार कर घर लौटा और नहा धोकर भोजन के बाद उसने अपने परिजनों से थोड़ी देर में लौट कर आने की बात कह कर चला गया देर रात ग्रामीणों ने उसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा देखा और इसकी सूचना पुलिस को दे दी सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में चिख पुकार सुनाई देने लगी, मृतक युवक तीन भाइयों में सबसे छोटा था बड़ा भाई कमल यादव दूसरा संतोष यादव और दो बहने सीमा और रीमा की शादी हो चुकी है परिवार में लोगों का रो-रो करके बुरा हाल हो गया है।
कोतवाल सुनील कुमार पटेल ने बताया कि युवक की मौत ट्रेन से कटकर हुई है शव को पोस्टमार्टम भेज दिया गया है।