Azamgarh news:जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र से लेकर पेंशन तक में गड़बड़ी,अधिकारी पर गंभीर आरोप,जीवित को मृत और मृतकों को जीवित दिखाने का आरोप,गहराया आक्रोश
रिपोर्ट:राजेंद्र प्रसाद बिंद्रा बाजार
आजमगढ़ 4 सितंबर: मोहम्मदपुर ब्लॉक के अंतर्गत कार्यरत ग्राम पंचायत अधिकारी की कार्यशैली से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। बताया जा रहा है कि उनके अधीन आने वाले गांव गौरी, रामपुर अन्दोई, वजीरमालपुर, बहोरापुर, आदि की जनता जन्म प्रमाण पत्र, आय, जाति और निवास जैसे जरूरी दस्तावेजों के लिए महीनों से भटक रही है।ग्रामीणों का आरोप है कि जब भी लोग ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचते हैं तो वहां हमेशा ताला लटका मिलता है। अधिकारी न तो कार्यालय पर मिलते हैं और न ही क्षेत्र में दिखाई देते हैं। इससे आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि अधिकारी घर बैठे-बैठे पेंशन संबंधी मामलों में बिना जांच किए गड़बड़ी करते हैं। कई बार जीवित व्यक्तियों को मृतक और मृतकों को जीवित दिखा दिया जाता है। इतना ही नहीं, शिकायत करने पर अधिकारी उल्टे ग्रामीणों से अभद्र भाषा में बात करते हैं और जेल भेजने की धमकी तक देते हैं।ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत कार्यालय लगातार बंद रहने से मुख्यमंत्री पोर्टल और आरटीआई के माध्यम से मांगी गई जानकारियां भी समय पर उपलब्ध नहीं कराई जातीं।ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी कार्यशैली से गांव की गरीब और असहाय जनता बुरी तरह परेशान है। शासन-प्रशासन से मांग की गई है कि तत्काल प्रभाव से मौजूदा ग्राम पंचायत अधिकारी को हटाकर किसी अन्य अधिकारी की नियुक्ति की जाए ताकि क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सके।