Deoria news:नए सीओ ने किया पदभार ग्रहण
New CO takes over
सलेमपुर/देवरिया।नये सीओ मनोज कुमार ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया। उन्हें एसपी विक्रांत वीर ने कार्यभार ग्रहण कराया। उन्होंने सेवानिवृत सीओ दीपक कुमार शुक्ल के जगह पर कार्यभार ग्रहण किया। श्री शुक्ल के सेवानिवृत होने के बाद सलेमपुर का अतिरिक्त कार्यभार सीओ भाटपार राजेश चौहान ने लिया था। उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृति लिया था। इस अवसर पर नए सीओ का स्वागत किया गया।
नये सीओ मनोज कुमार ने गुरुवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने उन्हें कार्यभार सौंपा। नव पदस्थापित सीओ मनोज कुमार 2022 बैच के पीपीएस हैं। वह मूलरूप से मुज़फ़्फ़र नगर के रहने वाले हैं। उन्होंने मुरादाबाद के बाद औरैया में प्रशिक्षण लिया। इसके बाद सलेमपुर परिविक्षाधीन सीओ के रुप में पहली पोस्टिंग हैं।
सीओ मनोज कुमार ने कहा कि बेहतर ढंग से कार्यो का निष्पादन किया जाएगा तथा लाइन आर्डर मेन्टेन किया जाएगा।