आजमगढ़:प्रधान पति ने लैंड 32 की जमीन अबैध कब्जा से मुक्त कराने को जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
The principal husband gave a memorandum to the District Magistrate to free the land of Land 32 from illegal occupation
आजमगढ़ ब्लॉक जहानागंज ग्रामसभा परसुपुर निवासी वर्तमान प्रधान शिरजा यादव पत्नी राकेश यादव ने पूर्व प्रधान रामबली राम पर लैंड 32 की भूमि पर अबैध कब्जा से मुक्त कराने हेतु जिलाधिकारी आजमगढ़ को ज्ञापन दिया है।जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी दर्ज कर दिया है।उन्होंने बताया कि हमारे ही गांव निवासी भिमाचन्द्र गौतम पुत्र रामबली राम व परिवार के लोगों द्वारा मुसहर की आवासीय पट्टा भूमि जो 6 लोगों को गाटा संख्या 170 ख में 6 हैकटेयर भूमि 2006 की धारा 67 क के तहत आवासीय पट्टा हुआ था। जिसको भीमाचंद्र गौतम पुत्र राम बलि राम निवासी पारुपुर परसुपुर ने गुंडई एवं दबंगई के बल पर लाठी डंडे से धमकाकर मुसहर को मार भागकर उनकी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर राइस मिल चला रहा है। एवं उसी ग्राम सभा में खेलकूद का मैदान गाटा संख्या 552 खसरा संख्या 382 रकबा 890 हेकटेयर जिस पर अवैध तरीके से मकान बनाकर कब्जा कर लिया है। जो ग्रामसभा के हित में खेलकूद का मैदान होना चाहिए इनके दहशत से पूरे क्षेत्र में कोई बोलने वाला नहीं है। लोगों को काफी इनका भय सताता है एससी-एसटी का धौंस देकर सभी को डराते धमकाते रहते हैं। प्रधान पति राकेस यादव ने यह भी कहा कि ग्राम सभा बड़हलगंज मौजा बरही में गाटा संख्या 157 उसर की भूमि को भी कब्जा कर मकान बना लिया है।
भीमा चंद्र गौतम पीसीएस रैंक का अधिकारी है। जो सभी को फर्जी मुकदमों में फंसा कर जेल भेजने की धमकी भी देता रहता है। अवैध तरीके से धनउगाही कर सरकारी संपत को कब्जा किया है। जिसकी शिकायत अनगिनत बार जिला प्रशासन को अवगत कराया गया लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो हुई है। सत्र 2022 में भिमाचन्द्र गौतम अपनी पत्नी वीनस चौधरी को आज़मगढ़ ब्लॉक जहानागंज से ब्लॉक प्रमुख का चुनाव समाजवादी पार्टी से टिकट लेकर मैदान में उतारा था। जिलाधिकारी आजमगढ़ को शिकायत देते हुवे प्रधान पति राकेस यादव ने क्या कहा आइये दिखाते हैं एक रिपोर्ट