आज़मगढ़: लिंक पर क्लिक करते ही इस युवक के खाते से कट गए 2.80 लाख

रिपोर्ट: चंदन शर्मा

रानी की सारीय /आजमगढ़: मिस्ड कॉल आने पर तुरंत कॉल करने और मैसेज में आए किसी भी लिंक पर क्लिक करने की आदत भारी पड़ सकती है। लिंक पर क्लिक करते ही इस व्यक्ति के खाते से दो लाख 80 हजार रुपये की साइबर ठगी हो गयी. इस संबंध में पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज कराया है.

रानी की सराय के जलईपुर गांव निवासी फूलचंद ने रानी की सराय थाने में शिकायत दर्ज करायी है. आरोप था कि 12 अक्टूबर 2024 को दोपहर 2 बजे मोबाइल पर अज्ञात नंबर से एक लिंक आया. इस पर क्लिक करते ही उनके खाते से दो लाख 80 हजार रुपये कट गये. पीड़ित ने साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर से इस ठगी की जानकारी दी। इसके बाद साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन रानी की सराय को भी लिखित सूचना दी गई। साइबर क्राइम के आधार पर अवधेश यादव नाम के व्यक्ति के खाते से 80 हजार रुपये निकल गये. खाते में उक्त व्यक्ति का पता रूही होटल खय्याम नगर चिंतालमेंट हैदराबाद के पास दर्ज है। वहीं खाताधारक नवीन सिंह भंडारी के खाते में भी दो लाख रुपये चले गये. जिसका पता एम.नं. है. 2-5-36/18 रूही होटल के पास कायम नगर चिंतालमेंट हैदराबाद है। साइबर अपराधी फर्जी लिंक भेजकर खातों से पैसे उड़ा लेते हैं। इसके प्रति लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. कुछ लोग इसकी चपेट में भी आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला रानी की सराय में सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है

Related Articles

Back to top button