Deoria news:नगर पालिका बरहज में कूड़ा प्रबंधन पर जागरूकता कार्यक्रम हुआ संपन्न
बरहज/देवरिया।-हरे और नीले डिब्बों में गीला और सूखा कचरा अलग करने का दिया गया प्रशिक्षण
बरहज नगर पालिका परिषद गौरा के सभागार में गुरुवार को कूड़ा पृथक्करण पर विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति और सफाई नायकों के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी ने अध्यक्षता की।कार्यक्रम में बताया गया कि स्वस्थ जीवन के लिए कचरे का उचित प्रबंधन आवश्यक है। इसके लिए गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग रखना जरूरी है। हरे डिब्बे में गीला कचरा और नीले डिब्बे में सूखा कचरा रखने का प्रशिक्षण दिया गया। इस तरह के कचरा प्रबंधन से पर्यावरण को स्वच्छ रखने में मदद मिलेगी।कार्यक्रम में जियो स्टेट से रत्नाकर तिवारी, एसबीएम प्रभारी रितिका यादव, बड़े बाबू मनोज कुमार गुप्ता, राजेश जायसवाल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।