Deoria news:गुरुकुलम विद्यापीठ में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर भव्य सम्मान समारोह
बराव, देवरिया:गुरु केवल ज्ञान प्रदान करने वाले ही नहीं, बल्कि जीवन के मार्गदर्शक, संस्कारदाता और राष्ट्र निर्माण के प्रेरणास्रोत होते हैं। इसी पावन विचारधारा को साकार करते हुए गुरुकुलम विद्यापीठ में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षकों के सम्मान में भव्य समारोह का आयोजन किया गया।समारोह का शुभारंभ छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुआ। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपने गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता और आदरभाव व्यक्त किया। कार्यक्रम में गुरुकुलम विद्यापीठ परिवार के निदेशक मंडल की ओर से उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को विशेष सम्मान प्रदान किए गए।विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार त्रिपाठी ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा –“शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि जीवन में अनुशासन, संस्कार और प्रेरणा की ज्योति प्रज्वलित करते हैं। उनके मार्गदर्शन से ही राष्ट्र की नींव सुदृढ़ होती है।”
सम्मानित शिक्षकगण
इस अवसर पर निम्नलिखित शिक्षकों को विशिष्ट सम्मानों से अलंकृत किया गया –
• डॉ. राजेश कुमार त्रिपाठी – गुरुकुलम सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शक सम्मान
• समरीन एवं सफ़ाकत शेख़ – गुरुकुलम गौरव सम्मान
• प्रीति वर्मा – गुरुकुलम श्रेष्ठ शिक्षक प्रेरणा सम्मान
• के. एन. त्रिपाठी – गुरुकुलम दीप सम्मान
• सूर्यांश राव एवं रेशमा मल्लाह – गुरुकुलम विज्ञानदीप सम्मान
• अनिता जागीर, कृपा टर्की एवं अनामिका जॉन – गुरुकुलम रत्न सम्मान
• सुकन्या त्रिपाठी – आदर्श शिक्षक सम्मान
• अल्ताफ हुसैन – नवाचार शिक्षक सम्मान
• अजीत यादव – गुरुकुलम विद्यादीपक सम्मान
• राकेश श्रीवास्तव एवं अनिता त्रिपाठी – गुरुकुलम प्रेरणास्तंभ सम्मान
इस गरिमामयी अवसर पर सम्मानित शिक्षकों को भविष्य की शैक्षिक चुनौतियों से रूबरू कराते हुए आश्वस्त किया गया कि उनके मार्गदर्शन में गुरुकुलम विद्यापीठ निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन करता रहेगा।अंत में निदेशक मंडल ने सभी सम्मानित शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कीं और यह संकल्प व्यक्त किया कि गुरुकुलम परिवार शिक्षा की गुणवत्ता और संस्कारों के उच्चतम मानकों को बनाए रखने हेतु निरंतर प्रयासरत रहेगा।