Gazipur news:सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से दुखी शिक्षक नहीं मनाएंगे शिक्षक दिवस-जितेन्द्र यादव

Gazipur :Ghazipur: Teachers unhappy with the decision of the Supreme Court will not celebrate Teachers' Day - Jitendra

गाजीपुर! उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ,शाखा गाजीपुर की एक आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से शिक्षक समाज हतप्रभ है,शिक्षक के समक्ष आज आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से दुःखी लाखों शिक्षक इस बार शिक्षक दिवस नहीं मनाएंगे।

जिला मंत्री इसरार अहमद सिद्दीकी ने कहा कि 01 सितम्बर को सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये आदेश से देश भर में 10 लाख से अधिक सरकारी शिक्षकों की नौकरी पर संकट मँडरा गया है।
जनपदीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनन्द प्रकाश यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश को निजी स्कूलों पर लागू किया गया तो इससे प्रभावित शिक्षकों की सम्भावित संख्या करोड़ में होगी।
जनपदीय कोषाध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि इस निर्णय से शिक्षक दुःखी एवं चिन्तित हैं।

जनपदीय संयुक्त मंत्री महातिम यादव ने कहा कि सदैव की भाँति कल 5 सितम्बर को देश एवं सभी प्रदेश की सरकारें मंच सजाकर चंद शिक्षको को चंद लम्हों का सम्मान देंगी। जनपदीय उपाध्यक्ष भगवती तिवारी ने कहा कि सम्मानित होने वाले कुछ ऐसे शिक्षक भी होंगे जिन्हें भारत सरकार द्वारा टीईटी को लेकर बनाये गये कानून के कारण दो साल बाद सेवा से निकाले जाने की चिंता सता रही होगी। जनपदीय लेखाकार दीपक जायसवाल ने कहा कि क्या ऐसी विषम परिस्थिति में मिलने वाले उस सम्मान को शिक्षक मन से स्वीकार करेगा।
जनपदीय उपाध्यक्ष राजीव ओझा ने कहा कि भारत सरकार द्वारा टीईटी को लेकर बनाये गये कानून के क्रम में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गये निर्णय से देश भर के दस लाख से अधिक सरकारी शिक्षकों के सामने दो वर्ष बाद सेवा से बाहर किए जाने का खतरा उत्पन्न हो गया है।
जनपदीय संगठन मंत्री श्याम बिहारी यादव ने कहा कि इसलिए हम प्रधानमंत्री जी एवं केन्द्रीय शिक्षा मंत्री जी से अनुरोध करते हैं कि शिक्षकों के साथ न्याय करने की घोषणा करें,उनकी घोषणा ही शिक्षकों के लिए वास्तविक सम्मान होगा।
इस अवसर पर जनपदीय उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष विरेन्द्र यादव, हरेन्द्र यादव, डा० राजेश सिंह, डा० मनोहर यादव, डा० राजेश यादव, दीपक जायसवाल, कमलेश यादव, वीरेश यादव, ब्लाक मंत्री रंजीत राम, यशवन्त, तुफैल अहमद, चन्द्रशेखर सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button