Gazipur news:स्कूल में चोरी करने वाले शातिरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Deoria:Ghazipur: Police arrested the thieves who stole in the school
गाजीपुर। थाना नन्दगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कम्पोजिट विद्यालय बुढ़नपुर में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी किए गए इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक बाल अपचारी को अभिरक्षा में लिया गया है।घटना 24/25 अगस्त 2025 की रात की है, जब विद्यालय से एलईडी टीवी, मॉनिटर, बैटरी, स्पीकर, प्रिंटर समेत कई कीमती सामान चोरी हो गया था। मुखबिर की सूचना पर उ0नि0 संतोष कुमार यादव व उनकी टीम ने 4 सितंबर को सिरगिथा बाजार में चेकिंग के दौरान चिलार नहर पुल के पास स्थित एक खंडहर से आरोपियों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार अभियुक्तों में पिन्टू बिन्द, गुलाब बिन्द, श्रवण बिन्द और विरेंद्र बिन्द शामिल हैं, सभी गाजीपुर जिले के निवासी हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे चोरी करके अपना व परिवार का पालन-पोषण करते हैं।पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी गया सारा सामान बरामद कर लिया है और इनके खिलाफ आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है