Deoria news :गाजे बाजे के साथ निकली पी डी ए, सम्मान यात्रा
Deoria,PDA Samman Yatra started with pomp and show
बरहज/ देवरिया।आज बरहज विधानसभा में सपा नेता विजय रावत के नेतृत्व मे पी डी ए सम्मान यात्रा निकाली गयी जो बरहज देवरिया बाईपास से शुरू होकर मोहाव गाँव भ्रमण कर काली मंदिर पर समाप्त हुई इस दौरान पूर्व ग्राम प्रधान श्रवण गौड़,अम्बिका पाल ,राजेन्द्र कुशवाहा,शिव कुमार,अनिरुद्ध यादव को साल व माला पहनाकर सम्मानित किया गया इस दौरान सपा नेता विजय रावत ने कहा की जिस समाज को भाजपा ने अपमानित करने का काम किया उसे गाँव गाँव जाकर सम्मानित करने का काम करेंगे भाजपा की सरकार ने अपने दस साल के कार्यकाल में जनता के हक को छीनने का काम किया और पुरे प्रदेश को महंगाई के आग में झोंकने का काम किया है इस भाजपा सरकार में किसान नौजवान व्यापारी बेरोजगार सभी तपका परेशान हैं जिसे प्रदेश व देश की जनता जान चुकी हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव मे भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी। सपा नेता अनिरुद्ध यादव ने कहा सपा की कथनी करनी में कोई अंतर नहीं है जो कहती हैं वह करती हैं और सपा सरकार में ही सबका सम्मान है इस लिए आप सभी साथियों से अनुरोध है आने वाले चुनाव में सपा को जिताने का काम करें इस दौरान मुख्य रूप से संजय प्रसाद, कुमार,मनोज कुमार ,अनिरुद्ध यादव,अख़्तर खाँ,दिनेश यादव,विकास यादव,विपिन सिंह आदित्य यादव पतरू इत्यादि लोग उपस्थित थे।