Azamgarh :चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 02 गिरफ्तार
चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 02 गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
संजय यादव पुत्र बलिराम यादव ग्राम मंझारी पोस्ट खलिया सेमरी थाना तहबरपुर, तहसील- निजामाबाद जनपद आजमगढ़ द्वारा आनलाइन प्रार्थना दिया गया कि दिनांक 13.03.2025 को रात्रि में ग्राम आतापुर स्थित श्रीराम ईट भट्टे की पथेरी पर एक पल्सर मोटर साइकिल जिसका नं0 UP50BR2377 की चोरी के सम्बन्ध में दिया गया था। जिसके आधार पर मु0अ0सं0 192/2025 धारा 303(2) भा0न्या0सं0 बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया।
आज शुक्रवार को उ0नि0 उमाकान्त शुक्ल मय हमराह कर्मचारीगण के कार्यसरकार में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के सर्विस लेन से थाना तहबरपुर आ रहे थे तो जब हम लोग रमनीपुर अण्डर पास के समीप पहुचे तो सामने की तरफ से एक मोटर साइकिल स्प्लेन्डर प्लस रंग काला तथा नं0 प्लेट पर UP50CZ8283 को 02 व्यक्ति पैदल ही लेकर आ रहे थे शंका होने पर की कही मोटर साइकिल किसी अपराध से सम्बन्धित तो नही है नजदीक पहुचने पर जब दोनों व्यक्तियों को रूकने के लिये टोका गया तो वह दोनों व्यक्ति सकपका कर भागना चाहे तो तत्परता दिखाते हमराही कर्मचारीगणों के सहयोग से दोनों व्यक्तियो को मोटर साइकिल के साथ मौके पर ही पकड़ लिया गया अभियुक्तगणों 1. अनिल चौधरी पुत्र राजेन्द्र चौधरी उम्र 33 वर्ष निवासी बलरामपुर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ 2. चंदन चौहान पुत्र रमेश चौहान उम्र 29 वर्ष निवासी बलरामपुर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ को उनके अपराध धारा 317(2), 318(4) बीएनएस व मु0अ0सं0 75/25 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ से अवगत करा कर नियमानुसार समय 12.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया तथा बरामद चोरी की मोटर साइकिल व चोरी के मोटर साइकिल की बिक्री का पैसा कब्जा पुलिस में लिया गया। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।