Azamgarh :चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार
चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
जहानागंज थाना अंतर्गत ग्राम भुजही निवासी रामनवल सिंह पुत्र स्व० केदार सिंह मैं डाक के माध्यम से थाने पर लिखित शिकायत किया कि दिनांक 16.08.2025 को रात्रि मे आरोपीगण द्वारा वादी मुकदमा के खेत से दो हार्स पावर को मोटर चोरी कर लेने के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0-261/2025 धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता बनाम 1. लालजी यादव (छोटक) पुत्र निफिकीर यादव 2. घुराभारी यादव पुत्र बल्गू यादव नि0गण भुजही थाना जहानागंज आजमगढ़ व दो अज्ञात लोग के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
आज शुक्रवार को उ0नि0 हेमन्त कुमार यादव मय हमराह के साथ भुजही पुलिया पर मौजूद रहकर रात्रि में होने वाले अपराध, मोटर चोरी एवं उसके अपराधियों के बारे में चर्चा कर ही रहे थे कि मुखविर खास ने सूचना दिया कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त चिरैयाकोट के तरफ जाने वाले नहर मार्ग पर मौजूद है। सूचना पर विश्वास कर समस्त हमराहीगण को अवगत कराते हुए चिरैयाकोट के तरफ बढ़े ही थे कि कुछ दूरी जाने के बाद सड़क के किनारे दो साइकिल खड़ी दिखाई दी जिसके पास दो व्यक्ति खड़े आपस में बात कर रहे थे कि हम पुलिस बल के लोग दबे पांव मौके पर पहुचकर फिर तेजी से दौड़कर दोनो को समय करीब 3.30 बजे पकड़ लिया गया । अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है