Gazipur news: MLC विशाल सिंह चंचल के प्रयास से सीएम योगी ने 53 परिवारों को इलाज के लिए दिया 72 लाख रुपया

Ghazipur: Due to the efforts of MLC Vishal Singh Chanchal, CM Yogi gave 72 lakh rupees to 53 families for treatment

गाजीपुर। एमएलसी विशाल सिंह चंचल के प्रयास से गाजीपुर के 53 पीड़ित परिवारों को मुख्यमंत्री जी से इलाज के लिये 72 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्राप्त हुई है। आर्थिक सहायता प्राप्त करने वालों में गैर जनपद के लोग भी शामिल हैं। कई ऐसे पीड़ित हैं जिनको तीसरी बार या दूसरी बार आर्थिक सहायता प्राप्त हो रही है। इनमें छोटे बच्चे भी शामिल हैं। एमएलसी ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी पीड़ितों के लिए जल्द से जल्द स्वस्थ होने कि भगवान से प्रार्थना की। पीड़ितों के परिजनों ने भी एमएलसी विशाल सिंह चंचल को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद दिया और इस आर्थिक सहायता के लिए धन्यवाद ज्ञापित की। इन लाभार्थियों में लखनऊ की सुनीता सिंह को 5 लाख रुपए ,चंद्र कॉलोनी सदर की बृजबाला सिंह को 3.5 लाख रुपए ,छोटी सी बच्ची नोरमा कुशवाहा को तीसरी बार 37500 रुपए ,शेरमठ मोहम्मदाबाद के कृष्ण यादव को तीसरी बार 50000 रुपए, नवापुरा सदर की पुष्पा यादव को तीसरी बार 200000 रुपए ,गुरैनी जखनिया के हर्ष सिंह को दूसरी बार 125000 रुपए ,अनुरुधा चौहान मुगलानी चक सदर को दूसरी बार 1.5 रुपए ,झोटना जखनिया के अमित सिंह को 1.5 रुपए ,औड़िहार सैदपुर के आदित्य राजभर को 175000 रुपए ,हंसराजपुर जखनिया की निशा को 1.5 रुपए ,सिंगेरा कासिमाबाद के कृष्ण सिंह को दूसरी बार 1.5 रुपए ,भवानीपुर सदर कि सविता दुबे को 200000 रुपये, ताड़ीघाट रेवतीपुर की पूनम देवी को 1.5 रुपए ,कालूपुर रेवतीपुर जमानिया के सचिन कुमार को 75000 रुपए ,बाबूरामपुर सदर की सोनी देवी को 200000 रुपए, नसीरपुर जखनिया की इंदु कुशवाहा को 100000 रूपए, चिलार सैदपुर के धर्मेंद्र राम को 200000 रूपए ,ददरीघाट सदर की गीता श्रीवास्तव को 100000 रूपए, कासिमाबाद की संगीता सिंह को 2.5 रुपए ,कठउत मोहम्मदाबाद की प्रेमलता राय को 200000 रूपए रुपए,पहुंची उर्फ मदनही सदर के रंजीत राम को 100000 रूपए, बिशनपुर मथुरा सैदपुर के बेचन को 200000 रूपए, विक्रमपुर सैदपुर की अनीसा बेगम को 200000 रूपए, काजी मंडी सदर के आत्माराम चौबे को 200000 रूपए, रामगढ़ कासिमाबाद की डिंपल राय को 200000 रूपए, तिलवा जमानिया के राम आशीष राय को 200000 रूपए, पठान टोली जमानिया की लाल मुन्नी देवी को 50000 रूपए, फतेहपुर सिकंदर सदर की उदिता को 200000 रूपए, बारा जमानिया के रियाज खान को 100000 रुपए, कंसरी कासिमाबाद के शिबू सिंह को 50000 रूपए, सकरा सदर के अमरनाथ सिंह को 50000 रूपए, लठूडीह मोहम्मदाबाद की श्याम राय को 2.5 लाख रुपए, शेरपुर जमानिया के विशाल कुमार यादव को 50000 रूपए, रेंगा कासिमाबाद की शारदा देवी को 75313 रुपए , सरदरपुर जखनिया की महेश प्रताप यादव को 100000 रूपए, बुढनपुर सैदपुर की नीलम देवी को 200000 रूपए, गहली बसारिपुर कासिमाबाद के बेचन यादव को 100000 रूपए, डढ़वल सादात जखनिया की नीलम सिंह को 200000 रूपए, गौरा जमानिया के संजय राय को 50000 रूपए, अलीमापुर सैदपुर के राजेश पाठक को 100000 रूपए, खिजीरपुर सदर के लाल जी राम को 100000 रूपए, उचौरी सैदपुर की निर्मला देवी को 1.5 लाख रुपए, बोगना सदर के नंदलाल तिवारी को ₹

200000 रूपए, धौरहरा पहेतियां जखनिया की श्रेया पांडे को 75000 रुपए, राजापुर मोहम्मदाबाद की सुनीता गुप्ता को 50000 रूपए , गौसपुर मोहम्मदाबाद की सुमन सिंह को 50000 रूपए, कलौता सदर उपेंद्र मौर्य को 50000 रूपए , यूसुफपुर जखनिया की कुनकुन छेदी को 50000 रूपए, विक्रमपुर सैदपुर के सुनील चौहान को 35000 रूपए, धनोता जमनिया के संदीप कुमार को 75000 रुपए, नायकडीह सैदपुर के नितेश दुबे को 50000 रुपए, सैयदबाड़ा सदर की नाहिद सुल्तान को 50000 रूपए, सुरूहूरपुर हरिचरण जखनिया की रीनिका को 50000 रूपए की आर्थिक सहायता प्राप्त हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button