Azamgarh :शादी का लालच देकर दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार
शादी का लालच देकर दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
पीड़िता मुहम्मदबाद थाना जनपद मऊ द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि अभियुक्त रामभवन उर्फ साहब पुत्र दशरथ ग्राम काशीपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा पीड़िता से शादी का झाँसा देकर जबरन दुष्कर्म किया गया व उसका अश्लील वीडियो बनाकर जान माल की धमकी दिया जा रहा है और दिनांक 06.08.2025 को पीड़िता को फोन करके शादी करने से मना कर दिया। जिसके आधर पर मु0अ0सं0 372/25 धारा 69,88,351(3) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया।
आज शनिवार को उ0नि0 अखिलेश कुमार चौबे मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त रामभवन उर्फ साहब पुत्र दशरथ ग्राम काशीपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पुल के नीचे से समय करीब 12.35 बजे गिरफ्तार किया गया। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।