Deoria news:तेजी से बढ़ रहे सरजू नदी आसपास के लोग दहशत में
Deoria,People living near the rapidly rising Saryu river are in panic.
बरहज/देवरिया:सरयू नदी तूफान पर दहशत में लोग
सरयू नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और खतरे के निशान से एक मीटर तीन सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है। शनिवार की शाम नदी का जलस्तर 67.53 मापा गया, जो खतरे के निशान से काफी ऊपर है। इससे सीमावर्ती गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.लगातार सरयू नदी में हो रहे जल वृद्धि से सीमावर्ती गांव के लोग समय हुए हैं लोगों का कहना है कि 2015 में एक बार नवंबर के समय बाढ़ की तबाही से लोग त्राहिमाम कर रहे थे, आज फिर भी परासिया देवार के कई टोला से पानी से घिर गए हैं।शनिवार की शाम थाना घाट पर बने मापन के अनुसार शुक्रवार को शाम सरयू नदी का जलस्तर 67,50 दर्ज किया गया था जो खतरे के निशान से 66,50 से एक मीटर ऊपर है शनिवार की शाम सरयू नदी का जलस्तर 67,53 मापा गया है जो खतरे के निशान से एक मीटर तीन सेंटीमीटर ऊपर है सरयू नदी का पानी सीढ़ियों के ऊपर बहने लगा है , बढ़ते जल स्तर से परासिया देवार , बिशुनपुर देवार, पैना, देऊवारी , बढ़ौना हर्दो, बरेजी, अकुआं, कटियारी, डुमरिया कोल सहित दर्जनों गांव के समीप पानी पसर रहा है
नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल, व नायब तहसीलदार रविंद्र मौर्य ने लोगों की सुरक्षा के लिए बरहज थाना घाट, गौरा घाट भ्रमणकर बाढ़ की स्थितियों का जायजा लिया और हर संभव मदद करने की बात कही।
इस अवसर पर रतन वर्मा, पवन विश्वकर्मा, मनोज गुप्त, संतोष सिंह गहमरी, अमित जायसवाल उपस्थित रहे।
बाढ़ खंड के सहायक अभियंता उपेंद्र प्रसाद ने बताया की स्थिति नियंत्रण में है अभी कहीं पर कोई दिक्कत नहीं है प्रशासन हर समस्या से निपटने के लिए तैयार है।