Deoria news:नंगा तार दुर्घटना को दे रहा दावत
बरहज/ देवरिया।
राम जानकी मार्ग बाईपास रोड पर मोहाव गांव के समीप ट्रांसफार्मर से निकला तार रामजानकी मार्ग के बगल से जमीन से लगभग 4 फिट ऊपर हवा में नंगा लटक रहा है। यह विधुत केबल सड़क के बगल मे नंगा जोड़ के रूप मे हवा मे लटक रहा है, जिससे कभी भी जान माल की हानि हो सकती है। इस बाईपास रोड से हर रोज हजारों गाड़ियां, पैदल राहगीरो का आना जाना होता है।नगर के बहुत सारे विद्युत खम्भो पर तारों का मकड़जाल फैला हुआ है, यही नहीं केवटलिया में लोगों के छतों के ऊपर से विद्युत तार गुजर रहे हैं। इतना ही नहीं कई अति व्यस्त इलाकों में जर्जर तार के लटकने से लोगो के ऊपर खतरा मंडरा रहा है।
इस संबंध मे विद्युत् अभियंता से बात करना चाहा किन्तु उनसे बात नहीं हो पायी।