Deoria news:योगीराज अनंत महाप्रभु जयंती पर हुआ विशेष पूजन
बरहज/देवरिया।योगीराज अनंत महाप्रभु जयंती महोत्सव के दूसरे दिन अनंत पीठ आश्रम बरहज के पीठाधीश्वर आजनेय दास जी महाराज द्वारा गुरु चित्रपातों का पूजन वैदिक मंत्रों के बीच किया गया, और अनंत उत्सव व्रत मनाया गया उधर अनंत महाप्रभु जयंती महोत्सव पर चल रहे तीन दिवसीय कथा में अवध धाम से पधारे हुए आचार्य नरहर दास जी द्वारा भगवान के मंगलमय कथा का रसपान कराया गया आज के प्रातः कालीन सभा में श्री सुरेश मिश्रा आजमगढ़ ,कात्यानी तिवारी ,अनिल शास्त्री, उमाशंकर त्रिपाठी, श्री राम शरण दास, श्री राम मनोहर दास, अंगद प्रसाद द्विवेदी, आदि कथावाचको , ने भगवान के विभिन्न पावन चरित्र का उल्लेख किया गया जिसे सुनकर उपस्थित श्रोता आनंदित हों उठे। कथा के दौरान श्री कृष्णा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अशोक कुमार शुक्ला, पीजी कॉलेज आश्रम बरहज के प्राचार्य, प्रोफेसर शंभू नाथ तिवारी, पूर्व प्रधानाचार्य प्रेम शंकर पाठक ,डॉक्टर किरण पाठक, प्रोफेसर आरती पांडे, डॉक्टर गायत्री मिश्रा, बलभद्र मिश्र, पीयूष मिश्रा, शेषनाथ रावत, पंकज मणि, विनय तिवारी, शिवकुमार पांडे, कमलेश मिश्रा, अरुण तिवारी, आलोक प्रकाश, आचार्य ओंकार नाथ तिवारी, कार्यालय अधीक्षक मनीष श्रीवास्तव, प्रदीप शुक्ला ,राजीव कुमार पांडे, सहित सभी विद्यालयों के शिक्षक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता आश्रम पीठाधीश्वर आजनेय दास जी महाराज ने की कथा का मंच संचालन, पंडित विनय कुमार मिश्रा ने किया।