Kushinagar news:बारह रबीउल अव्वल का जुलूस, गूंजे मरहबा के नारे -मंसूरगंज
Kushinagar:Procession of 12th Rabiul Awwal, slogans of Marhaba echoed - Mansoorganj
कप्तानगंज (कुशीनगर) पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारह रबीउल अव्वल का जुलूस अकीदतमंदों ने धूमधाम से निकाला। जुलूस में शामिल लोग “सरकार की आमद मरहबा, हुजूर की आमद मरहबा” के नारे लगाते हुए आगे बढ़ते रहे। नारों से पूरा इलाका गूंज उठा कप्तानगंज क्षेत्र के मंसूरगंज गांव के मदरसे से होकर आजाद चौक होकर जुलूस निकाला गया। इस दौरान जगह-जगह अकीदतमंदों का स्वागत किया गया। जुलूस में मौलाना आज़म रजा कादरी, नियाजउद्दीन, आमिर उर्फ पट्टू, सजेब मिर्जा, राजू बाबा, सलीम कुरैशी, आदित्य उपाध्याय, अरुण जायसवाल, इकबाल खान, इसराइल उर्फ मजन कुरैशी, नियाज कुरैशी, मोबिन कुरैशी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे जुलूस के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क रहा। एसआई पंकज कुमार सिंह और कांस्टेबल अरुण गौड़ लगातार जुलूस के साथ रहकर निगरानी करते रहे।