चोरों का आतंक सुरु पुलिस विभाग की बढ़ी परेसानी

The terror of thieves has started and the problems of the police department have increased

मेंहनगर/आज़मगढ़:आज दिनांक 6 जनवरी 2025 को देवरिया मोड़ पर R.K. इलेक्ट्रॉनिक एवं R.K. No.1रेडियोज के नाम से दुकान है जिसे रामसर्वेश राजभर पुत्र राम नवल राजभर चलाते है। जिसकी दुकान से बीती रात चोरों ने डीजे मसिनो व फोकस लाइट की चोरी कर ली वही लोगो ने बताया कि चोर पिकप से आये थे जो दुकान के ताला को तोड़ कर अंदर के लकड़ी के दरवाजे को तोड़ा तथा इलेक्ट्रॉनिक पार्ट व डीजे मसिनो फोकस लाइटों को चुरा कर देवरिया गेट के बगल में बन रहे नए मकान के समीप लोड कीया और पास में रखे सरपत से ढका और पिकप मेंहनगर की तरफ निकल गया सुबह में जब डीजे मालिक को घटना कि सूचना मिली तो दुकान पर पहुच कर देखा और सदमे से वह बेहोश हो गया होस में आने के बाद डीजे मालिक ने बताया की मैंने लोन पर डीजे के समान को खरीदा था पीड़ित ने 112 नंबर पर काल किया पुलिस मौके पर पहुच कर चोर की तलाश में जुट गई पीड़ित ने थाने पर अज्ञात के खिलाफ तहरीर दिया है मौके पर डॉग स्क्वायड टीम पहुंची वह अपने तरीके से जानकारी किया लेकिन कोई सुराख नही मिला इधर पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे से फुटेज निकलवाया जिसमे पिकप रात के समय गया था। छानबीन के दौरान एक पिकप उसी रास्ते से आया जिसकी बनावट कैमरे के फुटेज से मैच किया जिसे पूछ ताछ के लिए थाने ले जाया गया अब देखना यह है कि पुलिस चोर का पता लगा पाती है कि नही । इधर पीड़ित हादसे को सोच सोच कर बेहोस हो जा रहा है । पीड़ित ने बताया कि कुछ साल पहले भी चोरी हुई थी जिसकी सूचना मेंहनगर थाने पर दिया गया था लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई ।

Related Articles

Back to top button