सोनबरसा अस्पताल पर अब तक नहीं पहुंचे शासन से तैनात तीन चिकित्सक
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बलिया। बैरिया क्षेत्र के सोनबरसा में 100 बेड का अस्पताल बनवा कर शासन से सीधे चिकित्सकों की तैनाती तो कर दी गई, लेकिन यहां स्थानांतरण होकर आए तीन चिकित्सक अब तक ज्वाइन करने नहीं पहंुचे।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कुछ महीने पहले सोनबरसा में निरीक्षण के बाद सभी चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया था। लोकसभा चुनाव के दौरान भी दुबहर के प्रभारी बने डॉ. मौआर को निर्देशित किया था, लेकिन बावजूद इसके तीनों चिकित्सक नहीं आए। शासन ने चार सितंबर 2023 को 15 चिकित्सकों की तैनाती की थी। इस बाबत सीएमओ डाॅ. विजयपति द्विवेदी ने कहा कि जिले में चिकिसकों की कमी चल रही है। जरूरी होने पर कुछ चिकित्सकों को दूसरी जगह अटैच किया गया है। अस्पताल पूरी तरह से चालू होते ही मूल तैनाती पर भेज दिया जाएगा।