डीएम और एपी ने किया महामहिम राज्यपाल का मुख्य गेट पर स्वागत
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
बरहज, देवरिया। महामहीम, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला के बरहज के आगमन पर जिला अधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने आश्रम बरहज के मुख्य द्वार पर बुके देकर भव्य स्वागत किया इसके अलावा उप जिलाधिकारी अंगद यादव बरहज एवं नगर पालिका अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप सहित महामहिम के स्वागत में उपस्थित होकर स्वागत किया अनंत पीठ आश्रम बरहज के पीठाधीश्वर आजनेय दास जी, विनय मिश्रा द्वारा बुके देकर, अनंत पीठ आश्रम बरहज में स्वागत किया गया।