Mumbai news:राजनीति और बॉलीवुड का संगम टॉप 50 इंडियन आइकन अवार्ड्स केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले होंगे मुख्य अतिथि
Confluence of politics and Bollywood Top 50 Indian Icon Awards Union Minister Ramdas Athawale will be the chief guest
मुंबई। देश की जानी-मानी हस्तियों को सम्मानित करने वाला प्रतिष्ठित Top 50 Indian Icon Awards इस साल अपने पांचवें संस्करण के साथ आयोजित होने जा रहा है। हर बार की तरह इस बार भी यह आयोजन न केवल भव्यता में अनूठा होगा बल्कि इसमें शामिल होने वाले मेहमानों की मौजूदगी इसे और खास बनाने वाली है। इस वर्ष की सबसे बड़ी घोषणा यह है कि केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठावले समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।फिल्म निर्देशक और कार्यक्रम के निदेशक दुष्यंत प्रताप सिंह ने बताया कि मंत्री रामदास अठावले का इस समारोह में शामिल होना आयोजन समिति के लिए सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार समारोह उन सभी लोगों के प्रयासों को सलाम करता है जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में संघर्ष और समर्पण के जरिए समाज के सामने नई मिसालें पेश की हैं।यह आयोजन 16 सितंबर 2025 को शाम छह बजे मुंबई के जुहू स्थित इस्कॉन ऑडिटोरियम में होगा। शहर की सांस्कृतिक और फिल्मी हलचल के बीच यह दिन खास तौर पर यादगार बनने वाला है क्योंकि इसमें राजनीति, फिल्म, धर्म, व्यापार, विज्ञान और अध्यात्म जैसे कई क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियां एक ही मंच पर मौजूद रहेंगी।इस वर्ष 50 प्रतिष्ठित शख्सियतों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें बॉलीवुड के लोकप्रिय कलाकारों से लेकर केंद्रीय और राज्य स्तर के मंत्री, धार्मिक गुरु, जाने-माने बिजनेसमैन, ख्यात ज्योतिषाचार्य और वैज्ञानिक शामिल होंगे। इन सभी ने अपने कार्यों से न केवल अपने क्षेत्र में पहचान बनाई है बल्कि समाज और देश को नई दिशा देने का कार्य भी किया है।आयोजन समिति का मानना है कि यह पुरस्कार केवल सम्मान नहीं है, बल्कि यह उन कहानियों को सामने लाने का प्रयास है जिनसे समाज प्रेरणा ले सके। हर सम्मानित हस्ती अपने साथ एक संघर्ष और सफलता की यात्रा लेकर आती है, और यही इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी ताकत है।मुंबई के सांस्कृतिक कैलेंडर में इस समारोह को लेकर उत्साह साफ देखा जा रहा है। आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि यह शाम देश के सामाजिक और सांस्कृतिक परिदृश्य पर एक नई छाप छोड़ेगी। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की मौजूदगी और देशभर से आई चुनिंदा हस्तियों की भागीदारी इसे निश्चित ही एक ऐतिहासिक अवसर बना देगी।